
EPFO New Rules : अगर आप जॉब करते हैं और अपना घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब खुश होने का समय है। ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कुछ अहम बदलाव किए हैं, जो पहली बार घर खरीदने की योजना बना रहे कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यानी अब PF सिर्फ रिटायरमेंट के लिए नहीं, बल्कि आपके अपने घर का सपना पूरा करने में भी मददगार है। इस आर्टिकल में जानिए इन नए नियमों की पूरी जानकारी, कौन-कौन इसका फायदा ले सकता है, कैसे पैसा निकाला जा सकता है और क्या सावधानियां रखनी चाहिए...
अब EPF मेंबर अपने खाते में जमा कुल राशि का 90 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं, जो पहले सिर्फ 36 महीनों के कंट्रीब्यूशन तक ही था। आप ये पैसा घर की खरीद, कंस्ट्रक्शन, डाउनपेमेंट, या होम लोन की EMI चुकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले 5 साल तक लगातार नौकरी करना अनिवार्य था, लेकिन अब खाता खोलने के 3 साल बाद ही PF निकालने की सुविधा मिल सकती है। EPF स्कीम के तहत ये एडवांस विद्ड्रॉल लाइफ में सिर्फ एक बार किया जा सकता है, इसलिए प्लानिंग जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- PF Interest: PF खातों में आ गई ब्याज की रकम, पासबुक में कैसे चेक करें बैलेंस?
इमरजेंसी के लिए भी पैसा निकालना हुआ आसान
अब जरूरत के समय EPFO मेंबर्स 1 लाख रुपए तक की राशि तत्काल निकाल सकते हैं। इसके अलावा EPFO का प्लान है कि भविष्य में मेंबर्स अपने PF खाते से UPI या ATM कार्ड के जरिए भी पैसे निकाल सकें, बस आपका UAN एक्टिव और KYC वेरीफाइड हो।
ऑटो सेटलमेंट लिमिट भी बढ़ी
कोविड काल में शुरू हुई ऑटो सेटलमेंट सुविधा को अब परमानेंट कर दिया गया है। पहले जहां लिमिट 1 लाख रुपए थी, अब उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। इससे 72 घंटों के अंदर पैसे खाते में आ जाएंगे। इसके अलावा 27 वैरिफिकेशन पैरामीटर्स घटाकर 18 कर दिए गए हैं। 95% क्लेम अब 3-4 दिन में सेटल हो रहे हैं।
ऑनलाइन क्लेम और बैंक डिटेल्स अपडेट की प्रक्रिया आसान
अब चेकबुक या पासबुक अपलोड नहीं करनी होगी। EPFO अब बैंक अकाउंट का वैरिफिकेशन UAN और आधार OTP से करता है। इससे डॉक्युमेंट अपलोड और एम्प्लॉयर वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो गई है।
बैंक अकाउंट बदलना भी आसान
अब बिना बिना एम्प्लॉयर की परमिशन के EPF मेंबर अब खुद ही अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड अपडेट कर सकते हैं।
एम्प्लॉई की बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा पीएफ में जमा होता है। एम्प्लॉयर यानी कंपनी भी उतनी ही राशि योगदान करती है। इसमें से 8.33% पेंशन फंड और 3.67% PF में जाता है। पेंशन के लिए बेसिक सैलरी 15,000 रुपए या उससे कम होनी चाहिए
इसे भी पढ़ें- EPFO: ऑटो क्लेम सुविधा से घर बैठे कैसे निकालें रकम? 72 घंटे में खाते में होगा पैसा
अगर आपने 5 साल से कम नौकरी की है और PF निकाला, तो उस पर टैक्स लग सकता है। हालांकि, 5 साल से ज्यादा सर्विस पर टैक्स नहीं लगता है। इसलिए पैसे विड्रॉल करते समय इस नियम का ख्याल जरूर रखें।