
Shailesh Jejurikar : माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) के स्कूलमेट रह चुके शैलेश जेजुरिकर को दुनिया की टॉप FMCG कंपनी Procter & Gamble (P&G) का अगला CEO बनाया गया है। यह कंपनी Tide और Head & Shoulders जैसे घरेलू प्रोडक्ट्स बनाती है। भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर 1 जनवरी 2026 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। शैलेश और सत्या नडेला ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी, जो अब भारतीय ग्लोबल लीडर्स की नर्सरी माना जाता है।
58 साल के शैलेश जेजुरिकर की स्कूलिंग हैदराबाद पब्लिक स्कूल हुई है। ग्रेजुएशन मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज से पूरी की है। उन्होंने IIM लखनऊ से MBA किया है। 1989 में P&G इंडिया में असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर के तौर पर जॉइन किया था। 36 साल के लंबे करियर में उन्होंने कंपनी की कई ग्लोबल यूनिट्स फैब्रिक केयर, हेल्थ केयर, ब्यूटी, और P&G प्रोफेशनल जैसे कई सेगमेंट को लीड किया।
इसे भी पढ़ें- Google CEO Vs Employee: सुंदर पिचाई से कितनी कम एक गूगल कर्मचारी की सैलरी?
FMCG में मजबूत पकड़
Tide, Ariel, Head & Shoulders और Febreze जैसे ब्रांड्स को लीड कर चुके हैं। 2019 से 2021 के बीच P&G के सबसे बड़े यूनिट फैब्रिक एंड होम केयर को शानदार ग्रोथ दिलाई।
पहले भारतीय COO बने
2021 में COO (Chief Operating Officer) बनने वाले पहले भारतीय थे। इस पोजिशन ने उन्हें सीईओ की कुर्सी तक पहुंचाया।
इनोवेशन और ऑपरेशनल एक्सीलेंस
उन्होंने प्रॉक्टर एंड गैंबल में कई लेयर्स में इनोवेशन और रेवेन्यू ऑप्टिमाइजेशन लाया, जो कंपनी की स्ट्रैटिजिक सक्सेस में अहम साबित हुआ।
इसे भी पढ़ें- जब मुकेश अंबानी ने लिया लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क, खुद बताया क्यों लगा था डर ?
P&G का स्टॉक इस साल अब तक 6.3% गिर चुका है। कंपनी ने अपने रेवेन्यू अनुमान में कटौती की है। अमेरिकी और ग्लोबल बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में शैलेश की लीडरशिप को 'टर्नअराउंड मास्टर' के तौर पर देखा जा रहा है जो कंपनी को दोबारा नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।
इस प्रमोशन के बाद शैलेश जेजुरिकर ने कहा, 'P&G की कमान संभालना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम, हमारे ब्रांड्स और हमारी इनोवेशन स्ट्रेंथ मुझे भरोसा दिलाते हैं कि हम भविष्य में शानदार ग्रोथ करेंगे।'