मुकेश अंबानी ने अपनी ही एक कंपनी की शुरुआत को लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क बताया था, जो भारत में डिजिटल क्रांति का कारण बनी। जानें कैसे एक डर भरे फैसले ने सफलता की नई कहानी लिखी।
Jio Inside Story: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं। रिलायंस, रिटेल से लेकर इंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा शेयर रखती है। आए दिन कंपनी के नए प्रोजेक्ट लॉन्च होते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त था जब मुकेश अंबानी को भी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने में डर लगा था। जिसका जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद किया था।
इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने डर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था-"डर सभी को लगता है। जब मैंने Jio की शुरुआत की थी, बहुत से सवाल थे। ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क था, जहां पैसे डूबने का खतरा भी था लेकिन फिर भी हम पीछे नहीं हटे और जियो को भारत में लॉन्च किया गया।"
Jio को लेकर नहीं थे कॉन्फिडेंट
शुरुआती दिनों को याद करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था-" उस वक्त कई एक्स्पर्ट्स जियो की सफलता को लेकर असमंजस में थे। 2015-2016 के दौर में भारत धीरे-धीरे डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ रहा था। भारत में डिजिटल क्रांति लाने के लिए हमने जियो को लॉन्च करने का जोखिम लिया। उस वक्त सारा पैसा हमारा था और मैं कंपनी का मेजर शेयरहोल्डर था।"
ये भी पढ़ें- एंटीलिया ही नहीं इन 6 बेशकीमती चीजों के मालिक भी हैं मुकेश अंबानी, इन 2 को तो पक्का नहीं जानते होंगे आप?
हर स्थिति के लिए तैयार थे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने आगे कहा था कि हर बोर्ड मेंबर की चिंता थी कहीं ये घाटे का सौदा न बन जाए। हम लोग इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करना चाहते थे, इसलिए मीटिंग में साफ कहा था- "अगर खराब से खराब स्थिति में भी रिटर्न नहीं आता है, तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि ये हमारा खुद का पैसा है। इससे इतर, यदि जियो सफल हो जाता है, तो भारत डिजिटल वर्ल्ड की तरफ एक और कदम बढ़ाएगा।"
ये भी पढ़ें- गेंद से बातें, अजीबोगरीब बॉडी लैंग्वेज..कैसे Nita Ambani ने पहचाना इस क्रिकेटर का टैलेंट
सुपरहिट साबित हुआ JIO
जियो को 2016 में लॉन्च किया गया था। जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में पहले से मौजूद कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। फ्री कॉलिंग से लेकर सस्ते डेटा ने प्रतिस्पर्धी कंपनियों को रिचार्ज प्लान के दाम घटाने पर मजबूर कर दिया था। आज के समय में जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। 47 करोड़ से ज्यादा लोग जियो की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। अब कंपनी का फोकस 5G और AI से जुड़े प्रोजेक्ट पर है।
