EPFO का नया नियम: अब खुद बनाएं PF अकाउंट, जानें UAN बनाने की पूरी प्रॉसेस

Published : Aug 05, 2025, 02:19 PM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 02:28 PM IST

EPFO UAN Generation: अब नया UAN सीधे आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के जरिए UMANG ऐप से जेनरेट होगा। यानी अब आपको ऑफिस HR या एम्प्लॉयर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, आप खुद ही अपने मोबाइल से अपना यूएएन बना और एक्टिवेट कर सकते हैं। जानिए कैसे... 

PREV
15
EPFO का नया नियम कब से लागू हुआ?

1 अगस्त 2025 से EPFO का नया फेस ऑथेंटिकेशन नियम देशभर में लागू हो गया है। हालांकि, इंटरनेशनल कर्मचारियों और नेपाल-भूटान के नागरिकों जैसे विशेष मामलों में अभी भी पुरानी प्रक्रिया के तहत एम्प्लॉयर यानी कंपनी से यूएएन जारी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 30 जुलाई 2025 को ईपीएफओ ने उमंग ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन आधारित तीन नई सर्विसेज की घोषणा की। इनमें यूएएन अलॉटमेंट और एक्टिवेशन, एक्सिस्टिंग यूएएन का फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए एक्टिवेशन, पहले से एक्टिवेटेड यूएएन के लिए फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड सर्विसेज शामिल हैं।

25
फेस ऑथेंटिकेशन से UAN कैसे बनाएं?
  • गूगल प्ले स्टोर से UMANG App या Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलकर 'UAN Allotment and Activation' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, Consent Box पर टिक करें और'Send OTP' पर टैप करें। अगर आधार फेस आरडी ऐप (Aadhaar Face RD App) इंस्टॉल नहीं है तो सिस्टम आपको इंस्टॉल करने के लिए कहेगा।
  • आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
  • अगर आधार पहले से किसी UAN से लिंक है या नहीं, सिस्टम इसकी जांच करेगा। अगर लिंक है तो आपको नोटिफाई कर दिया जाएगा, अगर नहीं है तो फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें।
  • अब फेस ऑथेंटिकेशन शुरू करें, Consent चेक करें, 'Face Authentication' टैप करें, कैमरे से आपका लाइव फेस स्कैन होगा।
  • आपका नया UAN नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से आ जाएगा।
35
EPFO फेस ऑथेंटिकेशन से क्या फायदे हैं?
  • 100% आधार वैरिफाइड डेटा होगा, जिससे फ्रॉड या डुप्लीकेट की आशंका नहीं रहेगी।
  • तेज प्रोसेसिंग होगा और UAN अलॉटमेंट और एक्टिवेशन एक ही स्टेप में पूरा हो जाएगा।
  • बिना एम्प्लॉयर के आप खुद ही सबकुछ कर सकते हैं।
  • UAN कार्ड डाउनलोड की सुविधा होगी। आप सीधे e-UAN PDF बना सकते हैं।
  • आसान एक्सेस होगा। उमंग ऐप पर ही पासबुक, क्लेम, KYC अपडेट सबकुछ हो जाएगा।
45
एक्टिव UAN से किन सर्विसेज का फायदा मिलेगा?

एक बार फेस ऑथेंटिकेशन से आपका UAN एक्टिवेट हो गया, तो आपको EPF पासबुक देखना, EPF क्लेम फॉर्म भरना, ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम, नॉमिनी अपडेट, आधार- KYC अपडेट और पेंशन वेरिफिकेशन जैसे फायदे मिलेंगे।

55
EPFO की सुविधा का फायदा उठाने के लिए कौन सी चीजें होनी चाहिए?
  • आधार से लिंक मोबाइल जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर OTP रिसीव करने के लिए चाहिए।
  • Face RD App आधार फेस ऑथेंटिकेशन के लिए होना चाहिए।
  • कैमरा और इंटरनेट एक्सेस के साथ स्मार्टफोन जरूरी।
Read more Photos on

Recommended Stories