मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे Air india के लिए नई यूनिफॉर्म

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब एअर इंडिया के केबिन क्रू, पायलट्स और फ्लाइट स्टाफ की यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे। एयर इंडिया ने इसके लिए मनीष मल्होत्रा से करार किया है। 

Ganesh Mishra | Published : Sep 28, 2023 6:26 PM IST

Air India New Uniform 2023 : मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब एअर इंडिया के केबिन क्रू, पायलट्स और फ्लाइट स्टाफ की यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे। एयर इंडिया ने खुद इस बात का ऐलान किया है। एयर इंडिया ने कहा है कि मनीष मल्होत्रा जैसा सिलेब्रिटी डिजाइनर उनकी एयरलाइन के करीब 10 हजार स्टाफ की यूनिफार्म डिजाइन करेगा। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की।

बता दें कि 25 सितंबर को खबर आई थी कि एयर इंडिया अपनी एयरलाइन के लिए यूनिफॉर्म में बदलाव करने जा रहा है। इस समय एयर इंडिया में महिला एयरहोस्टेस साड़ी और मेल केबिन क्रू सूट पहनते हैं। इसमें अब बदलाव होगा और फैशन के साथ फ्लाइट उड़ान भरेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फीमेल स्टाफ के लिए चूड़ीदार के साथ सूट या किसी अलग तरह के इंडो-वैस्टर्न कॉम्बो को ड्रेस सिलेक्शन के लिए चुना जाएगा।

2023 के अंत तक नई यूनिफॉर्म्स में नजर आएंगे कर्मचारी

एयर इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एअर इंडिया ने न्यू ग्लोबल ब्रांड आइडेंटिटी की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। हमें उम्मीद है कि 2023 के आखिरी तक एयर इंडिया के एम्प्लॉइज नए लुक में नजर आएंगे। उन्हें नई यूनिफॉर्म्स मिल जाएंगी।

एयर इंडिया की फ्लाइट्स का भी हो चुका मेकओवर

एक महीने पहले यानी अगस्त, 2023 में एअर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स का भी मेकओवर किया था। मेकओवर में सुनहरे, लाल और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल किया गया है। एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म में भी इन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि नई यूनिफॉर्म के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने एअर इंडिया के कर्मचारियों से मुलाकात भी की है।

नई ड्रेस में दिखेगी भारत की संस्कृति और विरासत की झलक

वहीं, एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन का कहना है कि मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी कर हम बहुत खुश हैं। हम अपने ब्रांड, विरासत और हमारी संस्कृति को एयरलाइन में दिखाने के लिए मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि नई यूनिफॉर्म में एक फ्रेश और एक्साइटिंग लुक होगा, जो एअर इंडिया के कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।

ये भी देखें : 

Air India New Uniform 2023 : नए लुक में नजर आएंगी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, बदलेगा यूनिफॉर्म

 

Share this article
click me!