इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति की स्टार्टअप कंपनी कैटामरैन वेंचर्स एक बड़े विवाद के बाद बंद हो सकती है। बता दें कि ये निवेश फर्म 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को हैंडल करती है, जो 8320 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Akshata Murthy Catamaran Ventures Controversy: इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति की स्टार्टअप कंपनी कैटामरैन वेंचर्स एक बड़े विवाद के बाद बंद हो सकती है। ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन अब वो अपने सबसे विवादास्पद बिजनेस में से एक कैटामरैन वेंचर्स यूके (Catamaran Ventures UK) को बंद करने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फाइलिंग में कहा गया है कि नारायण और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ने अब अपनी विवादित स्टार्टअप कंपनी कैटामारन वेंचर्स को बंद करने का फैसला किया है, जो कई सालों से जांच का विषय रही है। कैटामरन वेंचर्स यूके के को-फाउंडर अक्षता मूर्ति और ऋषि सनक हैं। ये स्टार्टअप इन्फोसिस के संस्थापक और भारतीय अरबपति नारायण मूर्ति द्वारा समर्थित था। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, ये निवेश फर्म 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को हैंडल करती है, जो 8320 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
जानें क्या काम करती है Catamaran Ventures
बता दें कि कैटामरन वेंचर्स (Catamaran Ventures) इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी से प्राप्त धन को स्टार्टअप कंपनियों में निवेश कर रही थी, ताकि उसे प्रॉफिटेबल बनाया जा सके। कंपनी के इन्वेस्टमेंट का मूल्य लगभग 4.6 मिलियन डॉलर था। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ कि कंपनी पर अक्षता मूर्ति का 5.5 मिलियन डॉलर (45.75 करोड़ रुपए) बकाया है। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी कंपनी से जुड़े हुए हैं और स्टार्टअप्स को फंडिंग के साथ ही मार्गदर्शन देते हैं। हालांकि, विवाद तब खड़ा हुआ, जब पता चला कि कैटामरन वेंचर्स का सरकार से ताल्लुक हो सकता है।
इन सोर्सेज से भी कमाती हैं अक्षता मूर्ति
बता दें कि अक्षता मूर्ति की इनकम का जरिया सिर्फ कैटामरैन वेंचर्स ही नहीं है। इस फर्म के अलावा, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता जेंटलमेन आउटफिटर्स न्यू एंड लिंगवुड और जिम चेन डिग्मे फिटनेस की भी डायरेक्टर हैं। उनके पास अपने पिता की कंपनी इन्फोसिस के 0.95 प्रतिशत शेयर भी हैं। बता दें कि अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MBA की पढ़ाई के दौरान हुई थी। ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और 2009 में दोनों ने शादी कर ली।
ये भी देखें :
कभी दामाद के तौर नारायण मूर्ति को कबूल नहीं थे ऋषि सुनक, ऐसी रही है अक्षता के साथ उनकी लव स्टोरी