1 नवंबर से बदल जाएंगे ये चार नियम, आपकी जेब से लेकर किचन तक पर होगा असर

हर महीने की तरह साल के 11वें महीने से आम आदमी से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन चीजों का सीधा असर हमारी और आपकी जेब पर पड़ेगा। 1 नवंबर से चार ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आपके जेब से लेकर किचन तक पड़ने वाला है।

बिजनेस डेस्क : नवंबर की शुरुआत होने जा रहा है। हर महीने की तरह साल के 11वें महीने से आम आदमी से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन चीजों का सीधा असर हमारी और आपकी जेब पर पड़ेगा। 1 नवंबर से चार ऐसे बदलाव (Rules Change In November 2023) होने जा रहे हैं, जिनका असर आपके जेब से लेकर किचन तक पड़ने वाला है। आइए जानते हैं नवंबर में क्या-क्या बदल जाएगा...

नवंबर में क्या-क्या बदलाव

Latest Videos

1. गैस सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होते हैं। ऐसे में 1 नवंबर को भी गैस सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं। ऑयल कंपनियों के मुताबिक, इस बार कीमतें बढ़ भी सकती हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एलपीजी के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं होने वाला है।

2. बदल जाएंगे GST के नियम

नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (NIC) के अनुसार, 100 करोड़ या उससे ज्यादा का बिजनेस करने वालों को 1 नवंबर से लेकर 30 दिनों तक ई चालान पोर्टल पर डीएसटी चालान अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह फैसला जीएसटी अथॉरिटी की तरफ से सितंबर में ही लिया गया था।

3. लैपटॉप-टैबलेट इंपोर्ट डेडलाइन

30 अक्टूबर तक सरकार ने HSN 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक चीजों के आयात में छूट पदी थी। एक नवंबर से अब क्या होगा, इसको लेकर किसी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है।

4. BSE लेनदेन शुल्क

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इसी महीने 20 अक्टूबर को ऐलान किया था कि 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ा दिए जाएंगे। ये शुल्क एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स ऑप्शंस पर लगाए जाएंगे। इस लागत के बढ़ने से कारोबारियों में खासकर खुदरा निवेशकों पर निगेटिव असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

Bank Holidays: नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब छुट्टी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh