जानें क्यों इस एयरलाइन पर लगा 30 लाख रुपए का जुर्माना, सामने आ रही ये बड़ी वजह

इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया। इस जुर्माने की वजह टेल स्ट्राइक को बताया जा रहा है। 

Fine on Indigo Airlines: देश की मशहूर इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया। दरअसल, DGCA ने स्पेशल ऑडिट में एयरलाइन के ऑपरेशन, ट्रेनिंग, इंजीनियरिंग और फ्लाइट डेटा मैनेजमेंट प्रोग्राम के डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसीजर की समीक्षा की। इस दौरान डीजीसीए को कुछ कमियां मिलीं, जिसके बाद उसने इंडिगो एयरलाइन के मैनेजमेंट को शोकॉज नोटिस जारी किया था।

DGCA ने कही ये बात

Latest Videos

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजमेंट की ओर से जो जवाब दिया गया, उसे डीजीसीए ने संतोषजनक नहीं माना। DGCA के मुताबिक, एयरलाइन के जवाब को हमने कई तरह से जांचा लेकिन ये संतुष्ट करने वाला नहीं था। इसके बाद, हमने इंडिगो पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

इस वजह से लगा इंडिगो एयरलाइन पर जुर्माना

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन पर जुर्माना लगाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि पिछले 6 महीने में कंपनी के एयरबस A321 विमान 4 बार टेल स्ट्राइक के शिकार हुए। यानी कंपनी के इन बड़े विमानों का पिछला हिस्सा 4 बार जमीन से टकराया है। इसी को लेकर DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त ने स्पेशल ऑडिट का आदेश दिया था। जिसका जवाब संतोषजनक न मिलने के बाद डीजीसीए ने कंपनी पर जुर्माना लगाया।

क्या होती है टेल स्ट्राइक?

विमान के उड़ने और नीचे उतरते वक्त जब उसका पिछला हिस्सा रनवे या किसी और चीज से टकराता है तो उसे टेल स्ट्राइक कहते हैं। ट्रेल स्ट्राइक की सबसे ज्यादा संभावना लैंडिंग यानी विमान के नीचे उतरते समय होती हैं। टेल स्ट्राइक की वजह टेक्निकल नहीं बल्कि मानवीय भूल है। लेकिन कई बार मौसम या तेज हवाओं की वजह से भी ऐसा हो जाता है।

टेल स्ट्राइक के चलते रद्द हुआ पायलट का लाइसेंस

अप्रैल, 2022 से लेकर अब तक इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस विमानों में अब तक 8 टेल स्ट्राइक की घटनाएं हो चुकी हैं। 26 जुलाई को एविएशन रेगुलेटर ने टेल स्ट्राइक की एक घटना के चलते कमांड पायलट और को-पायलट का लाइसेंस भी रद्द कर दिया था। टेल स्ट्राइक का ये वाकया 15 जून, 2023 को अहमदाबाद में एयरबस विमान की लैंडिंग के दौरान हुआ था।

ये भी देखें : 

NDA vs UPA: ये आंकड़े बता रहे मोदी ही बनाएंगे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News