फ्लाइट बुकिंग पर FLAT ₹7500 तक की छूट, जानें कहां मिल रहा ऑफर

Published : Aug 16, 2025, 04:44 PM IST

Flight Offers : अगर आप बिजनेस क्लास फ्लाइट्स की बुकिंग कर रहे हैं, तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बड़ी बचत का मौका है। इस ऑफर के जरिए आप अपने ट्रैवल खर्च को कम कर सकते हैं और सफर को एंजॉय कर सकते हैं। 

PREV
16
फ्लाइट ऑफर क्या है?

घरेलू फ्लाइट्स (Domestic Flights)

कूपन कोड- HDFCBIZ

डिस्काउंट- 2,000 रुपए तक

शर्त- 20,000 रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर

इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights)

कूपन कोड- HDFCBIZINT

डिस्काउंट- FLAT 7,500 रुपए की छूट 

शर्त- 75,000 रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर

26
फ्लाइट डिस्काउंट ऑफर कैसे पाएं?
  • यह ऑफर 1 अगस्त से चल रहा है और 17 अगस्त 2025 तक वैलिड है।
  • इसके लिए MakeMyTrip वेबसाइट या मोबाइल ऐप Android या iOS पर लॉगिन करें।
  • फ्लाइट बुकिंग के दौरान E-Coupon फील्ड में सही कोड दर्ज करें।
  • पेमेंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ही करें।
  • डिस्काउंट तुरंत आपके बुकिंग अमाउंट में लागू हो जाएगा।
  • 1 बुकिंग और एक ही कार्ड के लिए एक ही कोड वैलिड है।
36
फ्लाइट टिकट पर ऑफर की नियम और शर्तें क्या हैं?
  • ये ऑफर सिर्फ बिजनेस क्लास फ्लाइट्स पर ही वैलिड है।
  • डिस्काउंट सिर्फ बुकिंग अमाउंट पर लागू है। टैक्स और अन्य चार्ज अलग हैं।
  • मल्टी सिटी फ्लाइट्स और वॉलेट या 3rd पार्टी पेमेंट पर ऑफर नहीं है।
  • अन्य ऑफर्स के साथ कंपाउंड नहीं दिया जाएगा।
  • अगर बुकिंग कैंसिल या रीशेड्यूल होती है, तो डिस्काउंट भी कैंसिल हो जाएगा।
46
MakeMyTrip की शर्तें क्या है?
  • डिस्काउंट न मिलने पर 3 महीने के अंदर शिकायत करें।
  • सिर्फ सेलेक्टेड HDFC कार्ड्स के लिए ऑफर वैलिड है।
  • ऑफर का गलत इस्तेमाल करने पर MakeMyTrip बुकिंग रद्द कर सकता है।
56
फ्लाइट टिकट डिस्काउंट पर HDFC Bank की कंडीशन क्या है?
  • ऑफर इंस्टेंट डिस्काउंट के रूप में मिलेगा।
  • किसी अन्य ऑफर या रिवार्ड के साथ कंपाउंड नहीं किया जा सकता।
  • सिर्फ सेलेक्टेड कार्डहोल्डर्स के लिए ही वैलिड है।
  • बैंक किसी भी नुकसान या विवाद के लिए जिम्मेदार नहीं।
66
फ्लाइट पर मिलने वाली छूट क्यों है खास?
  • डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic Flights) पर 2,000 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 7,500 रुपए तक की बचत।
  • MakeMyTrip वेबसाइट और ऐप दोनों पर वैलिड है।
  • डिस्काउंट तुरंत लागू और आसान प्रॉसेस है।
  • HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर है।
Read more Photos on

Recommended Stories