Flipkart-Pinkvilla Deal: फ्लिपकार्ट ने इन्फोटेनमेंट प्लेटफॉर्म पिंकविला में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा

Published : Sep 02, 2025, 11:05 AM ISTUpdated : Sep 02, 2025, 11:16 AM IST
flipkart pinkvilla deal

सार

फ्लिपकार्ट ने डिजिटल मीडिया कंपनी पिंकविला में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है। इस अधिग्रहण के बाद ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पिंकविला की बड़ी ऑडियंस बेस का फायदा उठाते हुए जेन जी और मिलेनियल कस्टमर्स से जुड़ाव को बढ़ाएगी। 

Flipkart-Pinkvilla Deal: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने डिजिटल इन्फोटेनमेंट प्लेटफॉर्म पिंकविला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मेजॉरिटी स्टेक हासिल कर लिया है। ये अधिग्रहण पिंकविला के स्थापित ब्रांड, क्षमताओं और लॉयल ऑडियंस बेस का लाभ उठाते हुए अपने कंटेंट का विस्तार करने और जेन-जी के साथ जुड़ाव बढ़ाने की फ्लिपकार्ट की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। फ्लिपकार्ट द्वारा किया गया ये अधिग्रहण कंपनी को रुझानों की जानकारी प्राप्त करने और कॉमर्स अपॉर्च्युनिटीज के लिए कंटेंट क्रिएट करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे भारतीय बाजार में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

Gen Z के साथ हमारे जुड़ाव को बढ़ाएगी ये डील

फ्लिपकार्ट के कॉर्पोरेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि अय्यर के मुताबिक, पिंकविला में मेजॉरिटी स्टेक का अधिग्रहण जेनरेशन ज़ेड के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि 2007 में शुरू हुई पिंकविला फिल्म, एंटरटेनमेंट और सेलिब्रिटी से जुड़ी खबरों के लिए पॉपुलर है। ये कैटेगरी भारतीय कंज्यूमर की बॉइंग हैबिट्स और ट्रेंड्स को काफी हद तक कंट्रोल करती है। ऐसे में फ्लिपकार्ट ने ये कदम मिलेनियल कस्टमर्स से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए उठाया है।

पिंकविला की सीईओ नंदिनी शेनॉय ने डील पर क्या कहा?

पिंकविला की फाउंडर और सीईओ नंदिनी शेनॉय ने कहा, "फ्लिपकार्ट द्वारा किया गया निवेश हमारे द्वारा बनाए गए मजबूत प्लेटफ़ॉर्म और कंटेंट का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि फ्लिपकार्ट के सहयोग से हम अपने ऑपरेशंस का विस्तार कर पाएंगे और दर्शकों को हाई क्वालिटी कंटेंट दे पाएंगे, जो हमारे करोड़ों यूजर्स के बीच नजर आएगा। इस डील के बाद इन्फोटेनमेंट सेक्टर में हमारी स्थिति और मज़बूत होगी।" यह डील अंतिम रूप ले चुकी है। दोनों कंपनियों को उम्मीद है कि यह लेनदेन जल्द पूरा हो जाएगा।

कौन हैं फ्लिपकार्ट के फाउंडर?

फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हैं। दोनों ने मिलकर 2007 में इस कंपनी की शुरुआत की  थी। पहले ये कंपनी एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसने अपना विस्तार किया और अब भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है। 

ये भी देखें : सोना, शेयर या PPF: पैसे को सबसे तेजी से कौन बढ़ाएगा? देख लीजिए 30 साल का डेटा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें