SBI, Axis, ICICI...जानें फेस्टिव सेल में किस बैंक कार्ड पर कितना डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 8 अक्टूबर से फेस्टिवल सेल लाइव हो रहा है। इस दौरान फ्लिपकार्ट पर Axis, Kotak और ICICI बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने पर ढेर सारे डिस्काउंट और बेनिफिट्स पा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : दशहरा-दिवाली से पहले फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत होने जा रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल (AmaZon And Flipkart Festival sale 2023) में ढेर सारा सामान बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। मोबाइल फोन हो या लैपटॉप या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टीवी...हर प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। बैंक कार्ड्स पर भी ई कॉमर्स वेबसाइट्स शानदार छूट दे रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो एक्स्ट्रा बेनिफिट्स और छूट भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं किस बैंक कार्ड पर कितना डिस्काउंट मिलेगा...

अमेजन-फ्लिपकार्ट पर कब से कब तक सेल

Latest Videos

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेल में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं। प्लस और प्राइम मेंबर्स सेल शुरू होने के 24 घंटे से पहले ही खरीदारी कर पाएंगे। इस सेल में कई बैंक कार्ड्स पर भर-भरकर डिस्काउंट ऑफर्स किए जाएंगे।

फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में किस बैंक कार्ड पर कितनी छूट

SBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड

अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो इससे शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स और कई बड़ी डील्स का फायदा कस्टमर्स उठा पाएंगे।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

कार्ड इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर ढेर सारे बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रखने वालों को हर पर्चेस और 5,000 रुपए से ज्यादा की EMI पर मैक्सिमम 1,250 रुपए का फायदा होगा। अगर कार्ड से 24,990 रुपए से ज्यादा की खरीदारी की जाती है तो फ्लैट 750 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, अगर इस कार्ड से 79,990 रुपए से ज्यादा की शॉपिंग होती है तो 3,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। हालांकि, बता दें कि ये ऑफर्स एक्सिस बैंक कॉर्पोरेट या कमर्शियल कार्ड पर लागू नहीं होंगे।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड

अगर शॉपिंग ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 5 हजार रुपए से ज्यादा का सामान खरीदने और EMI पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह अधिकतम 1,750 रुपए होगा। अगर इसी कार्ड से 24,990 रुपए से ज्यादा की शॉपिंग करते हैं तो फ्लैट 750 रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं। 79,990 रुपए से अधिक की शॉपिंग पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट है। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक कॉर्पोरेट या कमर्शियल कार्ड पर ये डिस्काउंट लागू नहीं होंगे।

Kotak महिंद्रा का क्रेडिट कार्ड

अगर आपके पास कोटक महिंद्रा का क्रेडिट कार्ड है और इसी से शॉपिंग करते हैं तो 5,000 से ज्यादा की खरीदारी पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा जो मैक्सिमम 1,250 रुपए होगा। 5,000 से ज्यादा की EMI पर 10% की छूट, जो मैक्सिमम 1,500 रुपए होगा। एक्सिस और ICICI की तरह इस कार्ड पर भी 24,990 और 79,990 रुपए की शॉपिंग करने पर छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

फ्लिपकार्ट सेल : सस्ते में खरीदें आईफोन, सैमसंग के 5G फोन, देखें ऑफर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center