दिवाली-छठ के लिए रेलवे चलाने वाला है 5 जोड़ी हॉलिडे स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कहां तक चलेंगी

दिवाली और छठ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्दर्न रेलवे त्याहारों के मौके पर 15 से भी ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं इनकी पूरी डिटेल्स।

Ganesh Mishra | Published : Oct 6, 2023 9:30 AM IST / Updated: Oct 06 2023, 03:01 PM IST

Special Trains for Diwali-Chhath Puja: दिवाली और छठ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्दर्न रेलवे त्याहारों के मौके पर 15 से भी ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट बनाकर रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजा है। ये ट्रेन कहां से कहां तक चलेंगी और रास्ते में किन-किन स्टेशनों पर रुकेंगी। आइए जानते हैं।

1- आनंदविहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से बिहार के जयनगर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आंनद विहार से हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन शाम 3.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ये ट्रेन 8 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 के बीच जयनगर से हर बुधवार और शनिवार को शाम 5 बजे चलेगी। वहीं अगले दिन रात 7.55 पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

2- आनंद विहार टर्मिनल से पटना एसी सुपरफास्ट स्पेशल

रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनसे से पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। ये ट्रेन 6 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। आनंद विहार से हर सोमवार और गुरुवार को रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे पटना पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, मुगलसराय और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ये ट्रेन 7 नवंबर से 1 दिसंबर, 2023 के बीच चलेगी। ये ट्रेन पटना से हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 5.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

3- चंडीगढ़ गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे ने चंड़ीगढ़ से गोरखपुर के बीच भी हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। ये ट्रेन 2 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। ट्रेन चंड़ीगढ़ से हर गुरुवार को रात 11.15 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रास्ते में ये अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ये ट्रेन रात 10.05 पर गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.10 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।

4- नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन

रेलवे त्योहारी सीजन में नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर में स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं वापसी में ये ट्रेन कटड़ा से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6.10 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 6.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

5- बठिंडा से वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन

रेलवे पंजाब के बठिंडा से वाराणसी सिटी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। ये ट्रेन हर रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात 8.55 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.45 पर वाराणसी सिटी पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन रामपुरफुल, बरनिया, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन वाराणसी सिटी से हर सोमवार और गुरुवार को रात 8.15 पर चलेगी। अगले दिन शाम 7.10 पर बठिंडा पहुंचेगी।

ये भी देखें : 

रेलवे क्यों लाई नारंगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने बताई इसके पीछे की खास वजह?

Read more Articles on
Share this article
click me!