
Peyush Bansal Buy New House: शार्क टैंक इंडिया के जज और लैंसकार्ट (Lenskart) के को-फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने दिल्ली में एक आलीशान घर खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंसल ने यह घर दिल्ली के पॉश इलाके नीति बाग में खरीदा है। इस घर के लिए उन्होंने 1.08 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई है। पीयूष बंसल ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है वो नीति बाग में 680 वर्ग मीटर में बनी एक अन्य प्रॉपर्टी का हिस्सा है। इसमें से पीयूष बंसल ने जो एरिया खरीदा है वो 469.7 वर्ग मीटर यानी 5056 वर्ग फीट है।
जानें किस कीमत में पीयूष बंसल ने खरीदा घर
रियल एस्टेट डाटा एनलॉटिक्स फर्म CRE Matrix के मुताबिक, पीयूष बंसल ने ये प्रॉपर्टी 19 मई 2023 को खरीदी है। हालांकि, इसके डाक्यूमेंट अब जाकर सामने आए हैं। इस आलीशान घर की कीमत करीब 18 करोड़ रुपए है। बता दें कि इस कीमत में 'विक्की डोनर' जैसी 3 फिल्में बन सकती हैं। विक्की डोनर का बजट करीब 6 करोड़ रुपए था। दस्तावेजों के मुताबिक, बंसल ने ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट को कवर करते हुए सुरिंदर सिंह अटवाल से ये प्रॉपर्टी खरीदी है।
2023 में दिल्ली में हुए ये 2 बड़े सौदे
बता दें कि इससे पहले मार्च, 2023 में दिल्ली के मशहूर टोनी गोल्फ लिंक एरिया में 2,160 स्क्वेयर यार्ड में फैले एक बंगले को भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी वसुधा रोहतगी के नाम पर 160 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। वहीं अगस्त 2023 में ग्लोबल डेंट एड्स की डायरेक्टर रेनू खुल्लर ने दिल्ली के निजामुद्दीन पूर्वी क्षेत्र में 873 स्क्वेयर यार्ड में फैला एक बंगला 61.70 करोड़ रुपये में खरीदा था।
2010 में पीयूष बंसल ने की Lenskart की स्थापना
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के जज पीयूष बंसल ने नवंबर, 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपाही के साथ ओमनीचैनल आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट (Lenskart) की स्थापना की थी। पीयूष बंसल फिलहाल कंपनी के CEO हैं। साल 2019 में लेंसकार्ट 1.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ एक यूनिकॉर्न बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है।
ये भी देखें :
कौन हैं वो 2 शख्स, जिनकी वजह से मुसीबत में फंसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News