
Big Billion Sale Date: फेस्टिव सीजन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 2025 लेकर आती है। इस बार सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। अगर आपने Flipkart Black या फिर प्लस मेंबरशिप ले रखी है तो अर्ली एक्सेस के तहत सेल का मजा 22 सितंबर से उठाया जा सकेगा। इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम एप्लायंस पर ऑफर भी मिलेंगे। Flipkart का कहना है कि इस बार सेल को खास बनाने की तैयारी की गई है। वहीं, ग्राहकों तक फास्ट डिलीवरी पहुंचाने के लिए Flipkart Minutes तीन हजार से ज्यादा पिनकोड पर उपलब्ध रहेगा।
Flipkart के वाइस प्रेसिडेंट ग्रोथ और मार्केटिंग, प्रतीक शेट्टी ने कहा कि बिग बिलियन डेज भारत में त्योहार जैसा है, जो लोगों की खुशी और सेलिब्रेशन की भावनाओं को एक साथ जोड़ता है। हम हर साल इसे बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। इस बार भी ग्राहकों को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, सेल को बेहतरीन बनाने के लिए बहुत तैयारियां की गई है।
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में होगी महाबचत ! S24 Ultra पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानें डील डिटेल
इस बार सेल के दौरान ग्राहकों को एक से बढ़कर एआई टूल्स भी मिलेंगे, जो शॉपिंग को आसान और बेहतर बनाएंगे। AI बेस्ड सर्च,वीडियो कॉमर्स कंटेंट और Creatorhood के जरिए इंटरएक्टिव शॉपिंग,फास्ट डिलीवरी के लिए एड्रेस इंटेलिजेंस और न्टू टेक सपोर्ट और सेलर्स के लिए आसान ऐप और नए टूल्स लाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Google Gemini Saree Prompt: बिना मेकअप पाएं 90s मूवी वाला लुक, ट्राई करें ये 3 प्रॉम्ट
अगर आप भी सेल के दौरान सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले से मनपसंद चीजों को कार्ट या विशलिस्ट कर लें। ऐसे में सेल के दौरान प्रोडक्ट ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कुछ डील सीमित समय के लिए होती हैं, ऐसे में नोटिफिकेशन ऑन करके रखें और कोई भी चीज खरीदने से पहले अतिरिक्त डिस्काउंट जरूर चेक करें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News