
बिजनेस डेस्क. यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुजैन वोज्स्की की 56 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह बीते दो साल से कैंसर से पीड़ित थी। ये खबर उनके पति डेनिस ट्रॉपर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा कि 26 साल से मेरी प्यारी पत्नी और हमारे पांच बच्चों की मां, नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर से दो साल तक लड़ने को बाद हमें छोड़ कर चली गई है। उन्होंने आगे लिखा वह सिर्फ मेरी दोस्त और पत्नी नहीं थी, बल्कि एक शानदार दिमाग, एक प्यारी मां और कई लोगों की गहरी दोस्त थी। हमारे परिवार और दुनिया पर उनका जबरदस्त प्रभाव था।
सुंदर पिचाई ने भी पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी
अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने सुजैन वोज्स्की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि कैंसर से दो साल तक लड़ने वाली सुजैन को खोकर दुखी हूं।
9 साल तक Youtube की CEO रही
वोज्स्की ने नौ साल तक यूट्यूब के सीईओ के पद पर काम किया। उन्होंने फरवरी 2023 में ही पद छोड़ दिया था। इस्तीफा देते समय वोजस्की ने कहा था कि वह परिवार, हेल्थ और पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना चाहती हूं।
Google की स्थापना में अहम योगदान
सुजैन वोज्स्की ने गूगल (अल्फाबेट) की स्थापना में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 1998 में गूगल शुरू करने के लिए घर के गैराज की जगह कंपनी के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को किराए पर दी थी। वह 1999 में इस टेक कंपनी में 16वीं कर्मचारी और पहली मार्केटिंग एक्सक्युटिव के रूप में शामिल हुई और 25 सालों तक साथ रही।
यह भी पढ़ें…
Hindenburg: इन 10 कंपनियों को कंगाल कर चुकी है हिंडनबर्ग रिपोर्ट, अब किसका नंबर?
Loan लेना हुआ महंगा, 3 बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, जानें EMI पर कितना पड़ेगा फर्क
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News