फोरस्क्वायर में छंटनी, कंपनी ने 25 फीसदी कर्मचारियों की 'छु्ट्टी' करने का निर्णय लिया

Published : May 27, 2024, 11:34 AM ISTUpdated : May 27, 2024, 12:28 PM IST
Why are employees dissatisfied/unhappy with their job? Read this

सार

फोरस्क्वेयर टेक कंपनी ने अपने 25 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय लिया है।

बिजनेस डेस्क। यूएस बेस्ड टेक कंपनी फोर स्कावयर ने कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी ने 25 फीसदी कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है। कंपनी ने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को मेनटेन करने के लिए ये निर्णय लिया है। कंपनी में छंटनी की घोषणा के बाद से कर्मचारी टेंशन में हैं। 

फोरस्क्वायर कंपनी के सीईओ गैरी लिटिल की ओर से कर्मचारियों की छंटनी करना कंपनी की मजबूरी है। कंपनी को अपने फाइनेशिंयल कंडीशन के बेस पर ही कर्चमारियो के अपाइंटमेंट्स करने हैं। जिन लोगों को  वर्तमान सीईओ की ओर से गुरुवार दोपहर में ईमेल भेजा गया है उन्हीं कर्मचारियों की छंटनी की गई ।   

कर्मचारियों को ईमेल भेजते ही सिस्टम एक्सेस बंद
फोरस्क्वेयर की अधिसूचना ईमेल प्राप्त होने के बाद कर्मचारियों ने देखा की ईमेल मिलने के बाद से उनके सिस्ट एक्सेस को ही हटा दिया है।  कर्मचारियों ने देखा कि उनको छंटनी वाला मेल भेजने के साथ ही कंपनी सिस्टम एक्सेस हटाने का ईमाेल रक उनके सिस्टम एक्सेस को हटा दिया गया है।

गुरुवार शाम को इस पोस्ट इश्यू होने के समय तक लिटिल ने इस टिप्पणी के रिक्वेस्ट का जवाब नहीं दिया था, और कर्मचारियों को लिखा उनका पत्र फोरस्क्वेयर की आगे बढ़ने के प्लान पर कोई खास असर नहीं डालता है।  कंपनी अपने 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कायम है। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर