G20 Summit 2023: जी20 के बाद अब कौन नेता कहां हुआ रवाना, जानें अभी कौन-कौन भारत में

दिल्ली में दो दिनों तक चले 18वीं जी20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है। इसके बाद कई नेता अपने-अपने देश रवाना होने लगे हैं। हालांकि, इनमें से कई नेता ऐसे भी हैं, जो सीधे अपने वतन नहीं जाएंगे। वहीं कुछ अभी भारत में ही रुकेंगे।

G20 Summit 2023: दिल्ली में दो दिनों तक चले 18वीं जी20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है। PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अगले G20 की अध्यक्षता सौंप दी है। इसके बाद दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आए नेता अब अपने-अपने देश रवाना होने लगे हैं। हालांकि, इनमें से कई नेता ऐसे भी हैं, जो सीधे अपने वतन नहीं जाएंगे। वहीं कुछ नेता अभी भारत में ही रुकेंगे।

वियतनाम रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Latest Videos

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रविवार को ही वियतनाम दौरे के लिए रवाना हो गए। वियतनाम की राजधानी हनोई में जो बाइडेन वहां के सत्ताधारी दल कम्युनिस्ट पार्टी के लीडर गुयेन फु ट्रोंग से मुलाकात करेंगे।

11 सितंबर को रवाना होंगे ऋषि सुनक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 10 सितंबर को भारत में ही रुकेंगे। सुनक 11 सितंबर को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे।

G20 में दिखा साड़ी का जलवा, देखें प्रधानमंत्रियों की पत्नी के Look

11 सितंबर को ये नेता भी अपने वतन होंगे रवाना

G20 समिट में शामिल हुए कई लीडर्स 11 सितंबर को अपने वतन रवाना होंगे। इनमें पड़ोसी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के अलावा मिस्र, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, तुर्किए, जापान, इटली, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, साउथ कोरिया, कनाडा, ब्राजील, नाइजीरिया और सिंगापुर सहित अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी 11 सितंबर को ही दिल्ली से अपने वतन के लिए रवाना होंगे।

भारत में ही रहेंगे मोहम्मद बिन सलमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, G20 शिखर सम्मेलन में आए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान फिलहाल भारत में ही रुकेंगे। बिन सलमान अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद वे मंगलवार को अपने वतन के लिए रवाना हो सकते हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्रियों को मिला विदाई का जिम्मा

बता दें कि केंद्र सरकार ने जी20 शिखर सम्मेलन के बाद विदेशी प्रतिनिधियों को विदा करने का जिम्मा केंद्रीय राज्य मंत्रियों को सौंपा है। इसके लिए विदेश सचिव ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

ये भी देखें : 

G20 के मंच पर बजा सनातन का डंका, इन 10 चीजों पर होगा हर भारतीय को गर्व

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...