अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर यूके पीएम ऋषि सुनक और तमाम जी20 के ली़डर्स राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत आने वाले ज्यादातर विदेशी मेहमान राजघाट जाते हैं। इसमें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भी नाम है।
बिजनेस डेस्क : G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की सुबह-सुबह दुनिया के ताकतवर नेता दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट (Raj Ghat) पहुंच रहे हैं। यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ अहिंसा का संदेश दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर यूके पीएम ऋषि सुनक और तमाम जी20 के ली़डर्स राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले राजघाट पर अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके आइजनहावर, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तक आ चुके हैं। राजघाट जाने वाले विदेशी नेताओं की लिस्ट काफी लंबी है। ऐसे में आइए जानते हैं राजघाट (Raj Ghat Delhi History) के बारें में 5 दिलचस्प बातें...
राजघाट के बारें में जानिए
इसे भी पढ़ें
G20 Summit 2023 : क्या है कोणार्क चक्र का इतिहास, जहां पीएम मोदी ने किया विदेशी नेताओं का स्वागत