G20 के एक-एक देश की कितनी है वर्ल्ड GDP में हिस्सेदारी, कहां कितना कमाता है हर आदमी

जी20 में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।

बिजनेस डेस्क : G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का आगाज हो गया है। दुनिया की आर्थिक महाशक्तियां नई दिल्ली में समिट में हिस्सा ले रही हैं। वैश्विक अर्थव्यस्था में करीब 80% से ज्यादा प्रतिनिधित्व करने वाले जी20 में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं। इन देशों में दुनिया की दो-तिहाई जनसंख्या रहती है। आइए जानते हैं जी20 में शामिल एक-एक देश का ग्लोबल इकोनॉमी में क्या योगदान हैं? उनके यहां की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?

1. भारत

Latest Videos

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सेदारी- 3.54%

दुनिया की आबादी में हिस्सा- 18.29%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 9.07 हजार डॉलर

2. अमेरिका

ग्लोबल इकोनॉमी में हिस्सेदारी- 25.44%

दुनिया की जनसंख्या में हिस्सा- 4.27%

अमेरिका की जीडीपी प्रति व्यक्ति आय- 80.03 हजार डॉलर

3. रूस

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सेदारी- 1.95%

वैश्विक आबादी में हिस्सा- 1.82%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 34.84 हजार डॉलर

4. चीन

दुनिया की आबादी में हिस्सा- 17.98%

वैश्विक जीडीपी में योगदान- 18.35%

प्रति व्यक्ति जीडीपी- 23.38 हजार डॉलर

5. जापान

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 4.18%

दुनिया की आबादी में हिस्सेदारी- 1.59%

पर कैपिटा इनकम जीडीपी- 51.81 हजार डॉलर

6. जर्मनी

वर्ल्ड जीडीपी में शेयर- 4.08%

दुनिया की जनसंख्या में हिस्सा- 1.07%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 66.13 हजार डॉलर

7. फ्रांस

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 2.77%

वैश्विक आबादी में हिस्सेदारी- 0.84%

प्रति व्यक्ति आय GDP- 58.83 हजार डॉलर

8. ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड जीडीपी में शेयर- 1.62%

दुनिया की आबादी में हिस्सा- 0.33%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 65.37 हजार डॉलर

9. कनाडा

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 1.98%

वैश्विक आबादी में हिस्सेदारी- 0.50%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 60.18 हजार डॉलर

10. ब्राजील

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 1.97%

ग्लोबल पॉपुलेशन में शेयर- 2.74%

प्रति व्यक्ति आय GDP- 18.69 हजार डॉलर

11. अर्जेंटीना

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सेदारी- 0.61%

दुनिया की जनसंख्या में हिस्सा- 0.6%

पर कैपिटा इनकम जीडीपी - 27.26 हजार डॉलर

12. इंडोनेशिया

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 1.32%

वैश्विक आबादी में हिस्सेदारी- 3.53%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 15.86 हजार डॉलर

13. इटली

वर्ल्ड जीडीपी में शेयर- 2.06%

दुनिया की आबादी में हिस्सा- 0.75%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 54.22 हजार डॉलर

14. रिपब्लिक ऑफ कोरिया

ग्लोबल इकोनॉमी में हिस्सेदारी- 1.63%

वैश्विक आबादी में हिस्सेदारी- 0.66%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 56.71 हजार डॉलर

15. मैक्सिको

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 1.58%

वैश्विक आबादी में हिस्सा- 1.67%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 23.82 हजार डॉलर

16. सउदी अरब

ग्लोबल इकोनॉमी में हिस्सा- 1.01%

दुनिया की जनसंख्या में हिस्सा- 0.45%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 64.84 हजार डॉलर

17. साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड जीडीपी में हिस्सा- 0.38%

वर्ल्ड पॉपुलेशन दुनिया की- 0.78%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 16.1 हजार डॉलर

18. तुर्किए

वर्ल्ड जीडीपी में शेयर- 0.98%

वैश्विक आबादी में हिस्सेदारी- 1.1%

प्रति व्यक्ति आय जीडीपी- 41.41 हजार डॉलर

19. ब्रिटेन

ग्लोबल इकोनॉमी में शेयर- 2.99%

दुनिया की कुल आबादी का हिस्सा- 0.87%

पर कैबिटा इनकम जीडीपी- 56.47 हजार डॉलर

20. यूरोपियन यूनियन

वर्ल्ड जीडीपी का हिस्सा- 5.68%

दुनिया की आबादी में हिस्सेदारी- 16.88%

इसे भी पढ़ें

G20 के मेंबर्स में कौन-कौन देश शामिल? जानें क्या है इस सम्मेलन का एजेंडा और थीम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh