Ganesh Infraworld Share Price: शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों का पैसा दोगुना किया है। लेकिन क्या आप उस स्टॉक के बारे में जानते हैं, जिसने महज 6 घंटे में ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया हो। इस शेयर का नाम गणेश इन्फ्रावर्ल्ड है। 6 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए इस स्टॉक ने निवेशकों को ऐसा मुनाफा दिया कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
शुक्रवार, 6 दिसंबर को Ganesh Infraworld Ltd के शेयर की लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग पर ही शेयर निवेशकों की उम्मीद से कहीं ऊपर 157.70 रुपए पर खुला। जल्द ही इस पर अपर सर्किट लग गया। मार्केट क्लोजिंग पर जब शेयर बंद हुआ तो इसका रेट 165.55 रुपए था। यानी सिर्फ 6 घंटे के दौरान इसने निवेशकों की रकम डबल कर दी।
बता दें कि Ganesh Infraworld का आईपीओ 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खुला था। इसका प्राइस बैंड 78 से 83 रुपए के बीच तय किया था। वहीं लॉट साइज 1600 शेयरों का था। यानी इसके एक लॉट के लिए निवेशकों ने 1,32,800 रुपए की बोली लगाई। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 98.58 करोड़ रुपए मूल्य के कुल 11,876,800 शेयर जारी किए थे।
2017 में शुरू हुई Ganesh Infraworld Limited भारत में इंडस्ट्रियल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग के अलावा पावर प्रोजेक्ट्स, रोड कंस्ट्रक्शन, रेलरोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन और उससे जुड़े काम करती है। 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच गणेश इन्फ्रावर्ल्ड लिमिटेड के राजस्व में 116% की वृद्धि हुई और टैक्स चुकाने के बाद प्रॉफिट (PAT) में 198% की वृद्धि हुई। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 181 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें:
1 झटके में 20% की गिरावट से मची भगदड़, आपने तो नहीं लगाया इस शेयर में पैसा!
1100 Cr का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना 28 रु. वाला शेयर, सालभर में दिया 600% रिटर्न