1 झटके में 20% की गिरावट से मची भगदड़, आपने तो नहीं लगाया इस शेयर में पैसा!

Published : Dec 07, 2024, 06:36 PM ISTUpdated : Dec 07, 2024, 06:37 PM IST
Penny Stocks

सार

मिष्ठान्न फूड्स के शेयरों में 20% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में बेचैनी फैल गई। सेबी द्वारा कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद यह गिरावट आई है।

बिजनेस डेस्क। सेबी ने हाल ही में मिष्ठान्न फूड्स पर कड़ा एक्शन लिया, जिसके बाद इसके शेयर धड़ाम हो गए। शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को Mishtann Foods के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। एक ही दिन में स्टॉक 20% से ज्यादा टूट गया। निवेशकों में इस इस शेयर को बेचने की ऐसी होड़ लगी कि इस पर 20% का लोअर सर्किट लगाना पड़ा।

अपने हाइएस्ट लेवल से आधे से ज्यादा गिर चुका शेयर

Mishtann Foods के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 26.36 रुपए है। वहां से ये शेयर आधे से भी ज्यादा नीचे आ चुका है। शुक्रवार को स्टॉक 20 प्रतिशत की गिरावट के बाद 12.42 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। बता दें कि इस स्टॉक का 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 11.77 रुपए का है।

621 करोड़ रह गया कंपनी का मार्केट कैप

Mishtann Foods के शेयर में गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी काफी नीचे आ गया है। शुक्रवार 6 दिसंबर को मिष्ठान्न फूड्स का कुल मार्केट कैप 621 करोड़ रुपए रहा। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।

निवेशकों में क्यों लगी Mishtann Foods के शेयर बेचने की होड़

बता दें कि सेबी को कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही गंभीर गड़बड़ी मिली है, जिसके बाद कंपनी पर कार्रवाई की गई है। सेबी ने कंपनी पर 7 साल तक सार्वजनिक धन जुटाने पर रोक लगा दी है। इसके चलते निवेशक घबरा गए और स्टॉक से दूरी बनाने लगे। वहीं, निवेशकों में शेयर बेचने की ऐसी होड़ लगी कि इस पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा।

SEBI ने क्यों लिया एक्शन

बाजार नियामक सेबी ने कंपनी पर समूह की अन्य कंपनियों और प्रमोटरों के जरिए 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। इसके बाद SEBI ने ऑर्डर दिया कि कंपनी अपने राइट्स इश्यू से जुटाए गए 49.82 करोड़ रुपये वापस लाए, जिसे गलत तरीके से डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी पर 47.10 करोड़ रुपये को फर्जी लेनदेन के जरिए प्रमोटरों और निदेशकों को ट्रांसफर करने के भी आरोप लगे हैं। वहीं, सेबी के आरोपों को खारिज करते हुए मिष्ठान्न फूड्स ने कहा है कि नियामक की ओर से जारी आदेश एक अंतरिम शो कॉज नोटिस है। कंपनी इसका जवाब देने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

3 साल में 1 LAKH के बना दिए ढाई करोड़, शेयर जिस पर यूं ही जान नहीं छिड़कते लोग

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें