इधर मिला 2000 Cr का ठेका उधर सरपट भागा 10 रुपए वाला शेयर, मची लपकने की होड़

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर ने पिछले 6 महीनों में 200% का रिटर्न दिया है। ₹2041 करोड़ के नए ऑर्डर के बाद निवेशकों में शेयर को खरीदने की होड़ मच गई है, जिसके चलते इसमें अपर सर्किट लग रहा है।

Multibagger Share Kernex Microsystems: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में ही इन्वेस्टर्स को 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 6 दिसंबर को इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया। बता दें कि कंपनी को हाल ही में 2041 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर रॉकेट बना गया है।

कभी 10 रुपए थी Kernex Microsystems के शेयर की कीमत

Kernex Microsystems के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल 10.60 रुपए है। अगर इस लेवल पर किसी निवेशक ने शेयर में 50,000 रुपए का भी निवेश किया होगा तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 53 लाख रुपए से ज्यादा चुकी है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1,187.75 रुपए है। वहीं, 52 वीक लोएस्ट लेवल 335 रुपए है।

Latest Videos

क्यों आई कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर में तेजी

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर में अचानक आई तेजी की सबसे बड़ी वजह चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से कवच टूल के 2,500 सेट की सप्लाई, इन्स्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए मिला 2,041.40 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। इस प्रोजेक्ट को एक साल में यानी दिसंबर, 2025 तक पूरा करना है। बता दें कि पिछले एक साल स्टॉक में 97.79% की ग्रोथ दिखाई है। वहीं, 2024 में 11 महीनों के दौरान इसमें 97.16% की वृद्धि हुई है।

1907 करोड़ पहुंचा कंपनी का मार्केट कैप

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर में जोरदार तेजी की बदौलत कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल देखने को मिला है। फिलहाल ये 1907 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। बता दें कि कंपनी रेलवे के लिए सिक्योरिटी सिस्टम्स और सॉफ़्टवेयर सर्विस से जुड़ी चीजें प्रोवाइड कराती है। इसमें टक्कर रोधी उपकरण, रेलवे सुरक्षा और सिग्नल सिस्टम, ट्रेन टक्कर से बचाव का सिस्टम और स्वचालित लेवल क्रॉसिंग गेट आदि शामिल हैं।

जानें पिछली तिमाही में कंपनी को कितना प्रॉफिट 

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड ने 6.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे 4.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध बिक्री बढ़कर 41.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1.41 करोड़ रुपये थी।

ये भी देखें: 

1100 Cr का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना 28 रु. वाला शेयर, सालभर में दिया 600% रिटर्न

3 साल में 1 LAKH के बना दिए ढाई करोड़, शेयर जिस पर यूं ही जान नहीं छिड़कते लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...