IPO: 8 अक्टूबर को खुल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, क्या लगाना चाहिए पैसा?

Garuda Construction and Engineering का IPO 8 अक्टूबर को खुल रहा है, जिसमें कंपनी ₹264.10 करोड़ जुटाएगी। आईपीओ के जरिए कंपनी 173.85 करोड़ के 1,83,00,000 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। जानें क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं?

Ganesh Mishra | Published : Oct 6, 2024 4:15 PM IST

Garuda Construction and Engineering IPO: इस हफ्ते मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़ी कंपनी Garuda Construction and Engineering का आईपीओ खुल रहा है। निवेशक इस आईपीओ में तीन दिन यानी 10 अक्टूबर तक पैसा लगा सकेंगे। इस IPO के माध्यम से कंपनी कुल 264.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Garuda Construction IPO Price Band

Latest Videos

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 92 से 95 रुपए के बीच फिक्स किया है। वहीं, इसका एक लॉट 157 शेयरों का है। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट यानी 2041 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। एक लॉट के लिए 14,915 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 193,895 रुपए की बोली लगानी होगी।

फ्रेश शेयर के साथ OFS के जरिये भी शेयर बेचेंगे प्रमोटर्स

इस आईपीओ के जरिये कंपनी 173.85 करोड़ के 1,83,00,000 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 90.25 करोड़ के 95,00,000 शेयरों की बिक्री कर रहे हैं।

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

Garuda Construction and Engineering IPO में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। वहीं 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी बचा 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए आरक्षित रखा गया है।

कब होगी Garuda Construction IPO की लिस्टिंग

Garuda Construction and Engineering IPO के तहत शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार 15 अक्टूबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी। बता दें कि इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी। कंपनी का मुख्य काम रिहाइशी और बिजनेस इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराना है।

क्या इस IPO में पैसा लगाना सही?

28 सितंबर को जब कंपनी ने DRHP दाखिल किया गया था, तब कंपनी की ऑनगोइंग और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए कुल ऑर्डर बुक 1,40,827.44 लाख थी। वर्तमान में ऑर्डर बुक में 12 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स हैं और उनमें से 7 का कांट्रैक्ट मूल्य 10,000 लाख से अधिक है। बता दें कि कंपनी के प्रमोटर ग्रुप PKH वेंचर लिमिटेड ने पहले एक आईपीओ फाइल किया था, जो सब्सक्राइब नहीं हो पाया, जिसके चलते आईपीओ को विदड्रॉ करना पड़ा था। ऐसे में निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाने से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें लें।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।

ये भी देखें : 

IPO: अगले हफ्ते खुल रहे 2 नई आईपीओ, 6 की लिस्टिंग भी होगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी