Gautam Adani Net worth: अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी की लंबी छलांग, जानें किस नंबर पर पहुंचे मुकेश अंबानी

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर में सोमवार को तूफानी तेजी देखी जा रही है। ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में भी गौतम अडानी ने 3 पायदान की छलांग लगाई है।

Gautam Adani Net worth: अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर में सोमवार 22 मई को तूफानी तेजी देखी जा रही है। अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में 5 से लेकर 16% तक की तेजी देखी जा रही है। यहां तक कि 4 शेयरों में तो अपर सर्किट लग गया है। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में भी गौतम अडानी ने 3 पायदान की छलांग लगाई है।

अमीरों की लिस्ट में अब इस नंबर पर पहुंचे अडानी

Latest Videos

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ 51 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट (REAL TIME BILLIONAIRES LIST) के मुताबिक, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वो 27 नंबर पर थे। वहीं, मुकेश अंबानी 87.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं।

क्यों आई अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी?

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह हिंडनबर्ग मामले में क्लीनचिट मिलना है। दरअसल, हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी, 2023 में जारी एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर हेराफेरी समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद ही ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित एक्सपर्ट कमिटी को इस संबंध में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। इसके बाद अडानी को क्लीनचिट मिल गई। वहीं, सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित पैनल की रिपोर्ट में रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन को लेकर कोई उल्लंघन नहीं मिला है।

इस पैनल की निगरानी में चल रही जांच

बाजार नियामक सेबी अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के द्वारा लगाए गए अलग-अलग आरोपों की जांच कर रहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने निगरानी करने के लिए एक्सपर्ट्स कमेटी भी गठित की है। एक्सपर्ट कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस एएम सप्रे, जस्टिस ओपी भट्ट, केवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेशन शामिल हैं। पैनल का कहना है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में हेराफेरी के उसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। पैनल की इस रिपोर्ट को अडानी ग्रुप के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। यही वजह है कि सोमवार को कंपनी के सभी शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।

ये भी देखें : 

Adani Group के सभी शेयरों में तूफानी तेजी, जानें किस लेवल पर कारोबार कर रहे कंपनी के सभी Stock

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts