इस हफ्ते ये 8 शेयर देंगे डिविडेंड से तगड़ा मुनाफा, जानें लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियों के स्टॉक शामिल

कई बड़ी कंपनियां 2022-23 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2023 के रिजल्ट जारी कर रही हैं। साथ ही कंपनियां Ex-डिविडेंड भी अनाउंस कर रही हैं। इस हफ्ते भी कई कंपनियां डिविडेंड (लाभांश) देने वाली हैं। जानते हैं इस हफ्ते आने वाले डिविडेंड के बारे में। 

Upcoming Dividend: इन दिनों कई बड़ी कंपनियां 2022-23 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2023 के रिजल्ट जारी कर रही हैं। इसके साथ ही कई कंपनियां Ex-डिविडेंड भी अनाउंस कर रही हैं। इस हफ्ते भी कई कंपनियां डिविडेंड (लाभांश) देने वाली हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इन कंपनियों के शेयर हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी कंपनियां देने वाली हैं डिविडेंड।

1- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

Latest Videos

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रति शेयर 1.3 रुपए का डिविडेंड देने वाला है। कंपनी ने इस लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 23 मई फिक्स की है। ये शेयर 23 मई को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा।

2- जीई शिपिंग (GE Shipping)

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (GE Shipping) ने पिछले फाइनेंशियल ईयर के लिए 9 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से चौथे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 मई है। यानी यह स्टॉक 24 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। कंपनी 6 जून को या उससे पहले डिविडेंट का भुगतान कर सकती है।

3- मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance)

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के बोर्ड ने 0.75 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की बात कही है। कंपनी ने डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट 24 मई तय की है।

4- केन्नामेटल (Kennametal)

केन्नामेटल ने शेयरहोल्डर्स को 20 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लाभांश की रिकार्ड डेट 25 मई, 2023 तय की गई है। यानी यह शेयर 23 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा।

5- ट्रेंट (Trent)

ट्रेंट ने भी निवेशकों को 2.20 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंट देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकार्ड डेट 25 मई तय की गई है। यह शेयर 25 मई को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा।

6- कंसाई नेरोलेक (Kansai Nerolac)

कंसाई नेरोलेक ने शेयरहोल्डर्स को 2.70 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया है। यह शेयर 25 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। वहीं, निवेशकों को 30 जून या उससे पहले लाभांश का भुगतान मिल जाएगा।

7- रोस्सारी बायोटेक (Rossari Biotech)

रोस्सारी बायोटेक ने निवेशकों को 0.50 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंट देने की बात कही है। कंपनी ने 24 मई को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएगा।

8- पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries)

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंट दे रही है। इस शेयर के डिविडेंट की रिकार्ड डेट 26 मई है और ये इसी दिन एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का पैसा एक महीने के भीतर मिल जाएगा।

क्या होता है लाभांश (Dividend)

कोई भी कंपनी शेयर धारकों यानी इन्वेस्टर्स को मुनाफे में से जो नगद भुगतान करती है, उसे लाभांश या डिविडेंड कहा जाता है। यानी कंपनियां जब लाभ कमाती हैं, तो उसका कुछ हिस्सा अपने शेयर धारकों में बांटती हैं। डिविडेंड की घोषणा के बाद एक रिकॉर्ड डेट पर कंपनियां लाभांश का भुगतान करती हैं।

ये भी देखें : 

IPO से चाहते हैं अच्छा मुनाफा तो तैयार हो जाएं, इस हफ्ते आ रहे इन 5 कंपनियों के आईपीओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो