सार
शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने के बजाय आईपीओ (IPO) के जरिए इन्वेस्टमेंट सेफ रहता है। अगर आप भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो अगले हफ्ते 4 SME कंपनियों के IPO ओपन हो रहे हैं।
Upcoming IPO: शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने के बजाय आईपीओ (IPO) के जरिए इन्वेस्टमेंट सेफ रहता है। अगर आप भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो अगले हफ्ते 4 SME कंपनियों के IPO ओपन हो रहे हैं। इन आईपीओ में पैसा लगाने पर अगर आपको शेयर अलॉट हो जाते हैं, तो आप लिस्टिंग गेन्स में इन्हें बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से आईपीओ इस हफ्ते आने वाले हैं।
1- वासा डेंटिसिटी (Vasa Denticity)
वासा डेंटिसिटी का आईपीओ 23 मई से लेकर 25 मई के बीच खुला रहेगा। इसमें खुदरा निवेशक 1000 शेयरों के एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 121-128 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) SME पर होगी। बता दें कि वासा डेंटिसिटी एक डेंटल कंपनी है। यह आईपीओ के जरिए 54 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
2- क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड (Crayons Advertising)
क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड का IPO के 22 मई से 25 मई के बीच ओपन रहेगा। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 62-65 रुपए प्राइस बैंड फिक्स किया है। खुदरा निवेशक इस IPO में मिनिमम 2000 शेयरों के एक लॉट के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर कोई इन्वेस्टर अपर प्राइस बैंड 65 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए एप्लीकेशन लगाता है तो उसे 1.30 लाख रुपए निवेश करने होंगे। कंपनी के शेयर 5 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) SME पर लिस्ट होंगे। बता दें कि मार्केटिंग और कम्युनिकेशन्स एजेंसी क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 41.79 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
3- प्रोवेंटस एग्रोकॉम लिमिटेड (Proventus Agrocom Limited)
प्रोवेंटस एग्रोकेम लिमिटेड का आईपीओ 24 मई से लेकर 26 मई के बीच खुला रहेगा। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 771 रुपए का प्राइस तय किया है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशक मिनिमम 160 शेयरों के लॉट के लिए पैसा लगा सकेंगे। यानी इसका एक लॉट 1,23,360 रुपए का पड़ेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए 902,000 शेयर जारी कर 69.54 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। हेल्थ फूड में काम कर रही इस कंपनी के शेयर 5 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) SME पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
4- हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज (Hemant Surgical Industries)
हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई से लेकर 26 मई के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपए के बीच तय किया है। इस आईपीओ का एक लॉट 1600 शेयरों का है। यानी निवेशक को कम से कम 90 रुपए के 16000 शेयर खरीदने होंगे, जो कि 1.44 लाख रुपए के होंगे। मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली यह कंपनी आईपीओ से 24.84 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयर 5 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) SME पर लिस्ट होंगे।
SME IPO क्या हैं?
स्मॉल और मीडियम साइज की कंपनियां जब बाजार में IPO लाती हैं, तो उन्हें SME IPO कहते हैं। इस कैटेगरी में सिर्फ वही कंपनियां अपने IPO की लिस्टिंग करवा सकती हैं, जिनका सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपए से कम होता है। SME IPO के एक लॉट की कीमत मिनिमम 1 लाख या उससे ज्यादा होती है।
ये भी देखें :
वायर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, जानें मार्केट से कितने रुपए उगाहने की तैयारी