सार
जल्द ही एक नया आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो वायर-केबल बनाने वाली कंपनी RR Kabel जल्द ही IPO के जरिए शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है।
RR Kabel IPO: अगर आप भी आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो जल्द ही एक नया आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो वायर-केबल बनाने वाली कंपनी RR Kabel जल्द ही IPO के जरिए शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी ने सेबी के पास DRHP भी फाइल कर दिया है। हालांकि, आईपीओ कब तक बाजार में आएगा, अभी इसकी कोई फिक्स डेट सामने नहीं आई है।
कितने का IPO लाएगी RR Kabel
रिपोर्ट्स के मुताबिक RR Kabel इस आईपीओ के जरिए बाजार से 225 करोड़ रुपए की रकम जुटाने की तैयारी में है। इसमें प्रमोटर और इक्विटी शेयरहोल्डर्स के जरिए 1.72 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी इस रकम को अपना कर्ज चुकाने के अलावा बिजनेस को और आगे बढ़ाने में लगाएगी। बता दें कि RR Kabel ने सेबी के पास रविवार को आईपीओ के लिए डायरेक्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीएरएचपी फाइल किया है।
कंपनी ने कमाया था 2014 करोड़ का मुनाफा
बता दें कि RR Kabel के आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। RR Kabel ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 214 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। इसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू 4386 करोड़ रुपए हुआ था।
क्या होता है IPO
आईपीओ का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer) है। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो इसे IPO कहते हैं। इस प्रॉसेस में कंपनियां अपने शेयर आम लोगो को ऑफर करती है और यह प्राइमरी मार्केट में होता है। आईपीओ के जरिए कंपनी फंड इकट्ठा करती है और उस फंड को अपनी ग्रोथ में लगाती है। इस पैसे के बदले में आईपीओ खरीदने वाले लोगों को कंपनी में शेयर के रूप में हिस्सेदारी मिल जाती है।
ये भी देखें :
नहीं चाहते रिस्क तो इन 7 IPO में निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, जल्द होंगे लॉन्च