दुनिया के TOP-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अडानी, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बिगाड़ा खेल, इतना हुआ नुकसान

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार गौतम अडानी के लिए बुरी खबर है। गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक, गौतम अडानी की नेट वर्थ घटकर 84.4 बिलियन डॉलर तक रह गई है। 

Kartik samadhiya | Published : Jan 31, 2023 8:13 AM IST / Updated: Jan 31 2023, 01:45 PM IST

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार गौतम अडानी के लिए बुरी खबर है। गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक, गौतम अडानी की नेट वर्थ घटकर 84.4 बिलियन डॉलर तक रह गई है। इधर, जेफ बेजोस की नेट वर्थ भी बढ़कर 124 बिलियन डॉलर हो गई। यह आंकडे़ 31 जनवरी 2023 तक के हैं। इसके अलावा 189 बिलियन डॉलर के साथ बर्नाड अर्नोल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

संपत्ति में इतनी गिरावट की दर्ज
रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम अडानी की संपत्ति में करीबन 8.21 बिलियन डॉलर की गिरावट पिछले दिनों देखी है। अबतक कुल 36 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ अडानी गंवा चुके हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इधर टेस्ला, स्पेस एक्स और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं।

Latest Videos

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति ने अपनी मुख्य कंपनी के 2.5 बिलियन की इक्विटी बिक्रि को अंतिम रुप देने की कोशिश की है। मंगलवार को अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली शुरु हुई थी। यह शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लाई गई अस्थिरता थी। जिसके बाद अडानी की कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई थी। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी पर स्टॉक में हेरफेर, मनी लॉन्ड्रिंग और ऑडिट फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट में दावा है कि करीबन तीन साल में अडानी की 7 फर्मों की कीमतों में 819 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts