एक झटके में 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए Adani, जानें शेयर बाजार की सुनामी में कितना घाटा

बुधवार को शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके चलते गौतम अडानी को करीब 66000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से भी बाहर हो गए। 

Gautam Adani out of 100 Billion Dollar Club: बुधवार 13 मार्च को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। BSE सेंसेक्स जहां 906 अंकों की गिरावट के साथ 72761 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 338 अंक फिसलकर 29997 के लेवल पर बंद हुआ। इस गिरावट में अडानी ग्रुप के सभी शेयर धराशायी हो गए। यहां तक कि एक झटके में खुद गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए।

एक ही दिन में 66000 करोड़ का नुकसान

Latest Videos

बुधवार को शेयर बाजार में आई सुनामी में अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके चलते गौतम अडानी को करीब 66000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अडानी ग्रुप के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर शामिल हैं।

100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए अडानी

13 मार्च को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बाद गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से भी बाहर हो गए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ में 2.38 अरब डॉलर की कमी आई और अब उनकी कुल नेटवर्थ 99.9 अरब डॉलर रह गई है। दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में अब वो 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

मुकेश अंबानी भी टॉप-10 से बाहर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, शेयर बाजार में गिरावट के चलते मुकेश अंबानी को करीब 30,000 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। अमीरों की लिस्ट में अब वो टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

एक ही दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बेहद मनहूस रहा। भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए। 12 मार्च को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3,85,64,425.51 करोड़ रुपये था। वहीं, 13 मार्च को बाजार बंद होने पर यह घटकर 3,72,11,717.47 करोड़ रुपये रह गया।

ये भी देखें : 

Adani ग्रुप के शेयरों में कत्लेआम, जानें एक ही दिन में कितना नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM