Adani Son Wedding: 2 जिस्म एक जान हुए जीत-दिवा, गौतम अडानी ने शेयर की तस्वीरें

Published : Feb 07, 2025, 09:10 PM ISTUpdated : Feb 07, 2025, 09:16 PM IST
Gautam adani son wedding pics

सार

गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी गुजरात में धूमधाम से हुई। दिवा शाह संग सात फेरे लेकर जीत ने नई ज़िंदगी की शुरुआत की। देखें शादी की खास तस्वीरें।

Gautam Adani Son Wedding Latest Pics: देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। जीत ने गुजरात की रहने वाली दिवा शाह से शादी की। ये शादी गुजराती रीति-रिवाज से अहमदाबाद में हुई। विवाह समारोह में अडानी फैमिली के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए।

Gautam Adani ने खुद शेयर की शादी की तस्वीरें

गौतम अडानी ने खुद अपने X हैंडल से जीत-दिवा की शादी की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।

पत्नी से होने वाली बहू तक, जानें Adani फैमिली के हर एक मेंबर को

हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं दिवा

गौतम अडानी की छोटी बहू दिवा शाह मशहूर हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। मुंबई के अलावा सूरत में हीरों का बिजनेस है। बता दें कि दिवा शाह और जीत अडानी की सगाई मार्च, 2023 में हुई थी। सगाई के लगभग दो साल बाद कपल शादी के बंधन में बंधा है। वहीं, गौतम अडानी के बेटे जीत ने 2019 में Adani ग्रुप ज्वॉइन किया था। उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अब अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं। 

ये भी देखें : 

कौन है Adani की होनेवाली बहू दिवा शाह, जानें क्या करते हैं समधी

Adani ग्रुप की इस कंपनी को बंपर प्रॉफिट, शेयर पर दांव लगाना मुनाफे का सौदा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग