Adani: चंद घंटे और अडानी की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए स्वाहा, टॉप-20 से भी बाहर

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों से शेयर बाजार में हड़कंप। एक ही दिन में अडानी की संपत्ति में भारी गिरावट, टॉप 20 अमीरों की सूची से भी हुए बाहर।

Gautam Adani Net Worth: भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी पर अमेरिका में अरबों रुपए की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। इस खबर के बाद गुरुवार 21 नवंबर को अडानी ग्रुप के शेयरों में हाहाकार मच गया। सभी स्टॉक 10 से लेकर 20% तक टूट गए। सबसे कम गिरावट NDTV के शेयर में रही, जो सिर्फ 0.66% गिरकर बंद हुआ। इस दौरान एक ही दिन में गौतम अडानी की नेटवर्थ को तगड़ा झटका लगा है।

एक ही दिन में 1 लाख करोड़ से ज्यादा कम हुई नेटवर्थ

Forbes की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की नेटवर्थ एक दिन में 12.1 अरब डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए) घटकर 57.7 बिलियन डॉलर (4.87 लाख करोड़ रुपए) रह गई है।

Latest Videos

अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से बाहर हुए गौतम अडानी

इसके साथ ही गौतम अडानी दुनियाभर के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। एक ही दिन में 1 लाख करोड़ से ज्यादा के नुकसान के साथ वो इस लिस्ट में 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, इस पोजिशन पर आने के बाद भी वो भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हथियाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की प्लानिंग कर रहे थे। ये मामला उनके ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी और एक दूसरी फर्म से जुड़ा है। उन पर ये केस इसी साल 24 अक्टूबर को दर्ज किया गया था, जिस पर 20 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें गौतम अडानी के अलावा उनके रिश्तेदार सागर अडानी, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता और रूपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले जनवरी, 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी के खिलाफ एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें शेयरों में हेरफेर के आरोप लगे थे। इस खबर के बाद भी अडानी ग्रुप के शेयर अर्श से फर्श पर आ गए थे।

ये भी देखें : 

Gautam Adani: हिंडनबर्ग के बाद डरा रहा 'रिश्वत' का जिन्न, लाल हुए सभी शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts