गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत ने की सगाई, जानें उनकी होनेवाली बहू के बारे में

Published : Mar 14, 2023, 08:47 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 08:48 PM IST
Jeet Adani Engagement

सार

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे जीत अडाणी ने 12 मार्च को हीरा व्यापारी की बेटी दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) से सगाई कर ली है। जीत और दिवा की सगाई प्राइवेट सेरेमनी में गुजरात के अहमदाबाद में हुई। 

Jeet Adani Engagement: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे जीत अडाणी ने 12 मार्च को हीरा व्यापारी की बेटी दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) से सगाई कर ली है। जीत और दिवा की सगाई गुजरात के अहमदाबाद में हुई, जिसमें दोनों फैमिली के बेहद चुनिंदा लोग ही शामिल हुए।

कौन हैं अडाणी की होनेवाली बहू?

बता दें कि दिवा के पिता मशहूर हीरा कंपनी सी दिनेश एंड कंपनी (C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd) के मालिक हैं। जीत और दिवा की सगाई एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें बेहद कम लोग ही मौजूद थे। सगाई समारोह से दोनों की सिर्फ एक ही फोटो सामने आई है। सगाई में अडाणी के बेटे जीत और होनेवाली बहू दिवा पेस्टल शेड के ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए।

क्या करते हैं जीत अडाणी?

गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत ने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीयनियरिंग की पढ़ाई की। जीत फिलहाल पापा गौतम अडाणी के बिजनेस में मदद करते हैं। वे अडाणी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) हैं। इसके साथ ही वे ग्रुप के हवाई अड्डे के कारोबार के साथ ही डिजिटल लैब्स का भी काम संभाल रहे हैं।

ऐसी है गौतम अडाणी की फैमिली :

बता दें कि गौतम अडाणी की फैमिली में पत्नी प्रीति अडाणी के अलावा दो बेटे, बहू और पोती हैं। अडाणी की पत्नी प्रीति पेशे से डेंटिस्ट हैं। इसके अलावा वो अडाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं। वहीं अडाणी के बड़े बेटे का नाम करण है। करण ने पर्डूय् यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। करन की शादी 2013 में देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है। शादी के तीन साल बाद 2016 में गौतम अडाणी दादा बने। उनकी पोती का नाम अनुराधा है। करण फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ हैं।

ये भी देखें : 

Gautam Adani Family: बहू वकील तो पत्नी डॉक्टर, मिलिए गौतम अडाणी की फैमिली से

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट