Gensol Engineering Stock Price: 2 साल में 20 गुना की रकम, अब 80% डुबोया पैसा

सार

Gensol Engineering के शेयर में भारी गिरावट! दो साल में 20 गुना रिटर्न देने वाला शेयर 80% तक गिरा। महादेव बेटिंग केस में नाम आने से निवेशकों में डर का माहौल।

Gensol Engineering Share Price: शेयर मार्केट में ऐसे कई मल्टीबैगर स्टॉक्स हैं, जिन्होंने कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने इन्वेस्टर की गाढ़ी कमाई डुबोने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसा ही एक स्टॉक है Gensol Engineering का। इस कंपनी के शेयर ने दो साल में जहां निवेशकों की रकम कई गुना बढ़ाई वहीं, अब अपने ऑलटाइम हाई से 80% तक टूट चुका है।

2022 से 2024 के बीच दिया 20 गुना रिटर्न

जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर ने 2022 से 2024 के बीच निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया। इस दौरान इसने इन्वेस्टर की रकम 20 गुना बढ़ा दी। यहां तक कि फरवरी, 2024 में Gensol Engineering का स्टॉक 1377.10 रुपए के ऑलटाइम हाई तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मानो शेयर का खराब समय शुरू हो गया और तब से अब तक यानी एक साल में ये अपने उच्चतम स्तर से 80 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

Latest Videos

12 मार्च को भी 5% की गिरावट पर बंद हुआ स्टॉक

बुधवार 12 मार्च को Gensol Engineering का स्टॉक BSE पर करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 275.45 रुपए पर बंद हुआ। ये इसका 52 वीक लो लेवल भी है। स्टॉक पर शुरू से ही लोअर सर्किट लग गया, जिसके बाद निवेशक इसे बेच नहीं पाए। लगातार गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 1046 करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

क्यों आई Gensol Engineering में गिरावट?

Gensol Engineering में गिरावट की सबसे बड़ी वजह महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में इसके प्रमोटर का नाम जुड़ना है। दरअसल, इस केस में ED ने दुबई के सो कॉल्ड हवाला ऑपरेटर हरिशंकर डिबरेवाला पर रेड मारी। हरिशंकर की प्रमोटर वाली कंपनी जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी की जेनसॉल इंजीनियरिंग में बड़ी हिस्सेदारी थी। इसके बाद निवेशकों में ये संदेश गया कि जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों में आई तेजी सिर्फ ऑपरेटर्स द्वारा किया गया मैनिपुलेशन है। इसके बाद इसके शेयरों का खराब समय शुरू हो गया और ऑलटाइम हाई से इसमें लगातार गिरावट आने लगी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

वैल्यू रिसर्च का कहना है कि Gensol Engineering में अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में इस स्टॉक पर निवेश करने का अभी सही वक्त नहीं दिख रहा है। वहीं, कंपनी के सीएमडी ने एक इंटरव्यू में निवेशकों को इस बात का भरोसा दिलाया है कि वो कंपनी के एक्सट्रा शेयर खरीदेंगे, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं की है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की