
World Most Expensive Cat: घर में घुसते ही लोग बिल्लियों को अक्सर भगा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में बिल्ली की एक ऐसी नस्ल भी है, जिसकी कीमत जान आप उसे कभी नहीं भगाएंगे। दुनिया की सबसे महंगी कैट का नाम ओलिविया बेन्सन है और ये बिल्ली मशहूर हॉलीवुड सेलेब्रिटी टेलर स्विफ्ट के पास है। इसकी कीमत सुनकर तो एक बार आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।
दुनिया की सबसे महंगी बिल्ली ओलिविया बेन्सन की कीमत करीब 97 मिलियन डॉलर यानी 843 करोड़ रुपए है। इस कीमत में बड़े आराम से शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत जैसे 4 घर खरीदे जा सकते हैं। बता दें कि मुंबई में बैंड स्टैंड पर समंदर किनारे बने मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है।
टेलर स्विफ्ट की पालतू बिल्ली ओलिविया कई विज्ञापनों में काम कर चुकी है, जिनमें केड्स, डाइट कोक, एटीएंडटी और डायरेक्ट टीवी के ब्रैंड विज्ञापन शामिल हैं। इसके साथ ही वो सिंगर के कई म्यूजिक वीडियो जैसे 'ब्लैंक स्पेस' (2014), 'मी!' (2019), और 'कर्मा' (2023) में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा ओलिविया डॉक्यूमेंट्री 'मिस अमेरिकाना' (2020) में भी दिखाई दी हैं।
दुनिया की सबसे महंगी बिल्ली ओलिविया बेन्सन स्कॉटिश फ़ोल्ड नस्ल की बिल्ली है। ये मूलत: स्कॉटलैंड में पाई जाती हैं। इनकी सबसे बड़ी पहचान ये है कि इनके कान मुड़े होते हैं, जो इनके जेनेटिक्स के बारे में बताते हैं। टेलर स्विफ़्ट ने ओलिविया को जून 2014 में गोद लिया था। बता दें कि टेलर स्विफ्ट के पास इस बिल्ली के अलावा दो और कैट भी हैं, जिनके नाम मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन हैं। हालांकि, इन बिल्लियों की कीमत ओलिविया के आसपास भी कहीं नहीं ठहरती।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News