
GK Energy IPO GMP: जीके एनर्जी लिमिटेड आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन का आज, मंगलवार को आखिरी दिन है। निवेशकों के पास यह लास्ट मौका है कि वे इस ₹400 करोड़ के इश्यू में हिस्सा लें। IPO शुक्रवार, 19 सितंबर को खुला था और अब अंतिम दिन की बुकिंग चल रही है। जानिए ग्रे मार्केट स्टेटस और फुल डिटेल्स...
इश्यू साइज: ₹400 करोड़
फेस वैल्यू: ₹2 प्रति शेयर
प्राइस बैंड: ₹153
शेयर की संख्या: फ्रेश इश्यू 2.61 करोड़ + OFS 42 लाख (कुल ₹64.26 करोड़)
सब्सक्रिप्शन: रिटेल 7.93 गुना, NII 15.51 गुना, QIB 2.92 गुना
मिनिमम रिटेल एप्लीकेशन: 98 शेयर (लगभग ₹14,994)
GK Energy कृषि क्षेत्र के लिए सोलर-पंपिंग सिस्टम्स उपलब्ध करती है। कंपनी PM-KUSUM योजना के तहत किसानों को EPC सेवाएं देती है, जिसमें सर्वे, डिजाइन, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और मेंटेनेंस शामिल हैं।
FY24 में कंपनी ने मजबूत राजस्व और प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई। ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी, क्योंकि भारतीय सोलर पंप सेक्टर सरकारी योजनाओं की वजह से तेजी से बढ़ रहा है। IPO के टॉप प्राइस ₹153 पर पोस्टIPO P/E 23.3 गुना, जो इंडस्ट्री पीयर्स की तुलना में आकर्षक माना जा रहा है। Geojit Investments के अनुसार FY25 में कंपनी का P/E फेयर वैल्यू में है और मजबूत ऑर्डर बुक, सरकारी डिमांड इसे लॉन्ग टर्म के लिए ग्रोथ प्रॉस्पेक्टिव बनाती है।
GK Energy IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम में ₹20 के मजबूत संकेत दिखा रहा है। इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹173 यानी करीब 13.07% प्रीमियम है। बेसिस ऑफ अलॉटमेंट 24 सितंबर है। वहीं, NSE और BSE पर लिस्टिंग डेट 26 सितंबर है।
₹322.5 करोड़: लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल
बाकी रकम: जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए
बुक रनिंग लीड मैनेजर: IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड
रजिस्ट्रार: MUFG Intime India Pvt. Ltd.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है। इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। IPO, स्टॉक्स, बॉन्ड्स, कमोडिटी या अन्य वित्तीय प्रोडक्ट्स में निवेश करना जोखिम के साथ आता है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- 5 बड़े स्टॉक्स पर ताजा अपडेट: अडानी, पेटीएम, इंडिगो का बुलिश ट्रैक, देखें टारगेट
इसे भी पढ़ें- Adani Power Share: अडानी पावर शेयरों में 80% गिरावट या मौका? जानें ब्रोकरेज सलाह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News