Glenmark Share Price: बाजार पस्त फार्मा शेयर मस्त! क्यों लगा 10% का अपर सर्किट?

Published : Jul 11, 2025, 11:35 AM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 11:38 AM IST
Glenmark Pharma Share

सार

Glenmark Pharma Stock Price:  ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 10% की तेजी के साथ नया 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर दर्ज। कंपनी की सब्सिडियरी, इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन, ने एबवी के साथ कैंसर की दवा ISB 2001 के लिए वैश्विक लाइसेंसिंग समझौता किया है।

Glenmark Share Price: 11 जुलाई को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 617 प्वाइंट टूटकर 82572 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 180 अंकों की गिरावट है और ये 25175 के आसपास ट्रेड कर रहा है। बाजार में कमजोरी के बावजूद फार्मा कंपनी Glenmark Pharma के स्टॉक में तूफानी तेजी है और शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया है।

Glenmark Pharma के स्टॉक ने छुआ नया 52 वीक हाई

शुक्रवार को ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर ने 10% तेजी के साथ ही अपना नया 52 वीक हाई भी बना लिया। स्टॉक फिलहाल 2094.40 रुपए पर है। वहीं शेयर का 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 1275.50 रुपए का है।

क्यों आई ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में तेजी?

ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह उसकी सबसिडरी कंपनी इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन (IGI) ने ग्लोबल लेवल पर एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इसके तहत आईजीआई ने अमेरिका की कंपनी एबवी (Abbvie) के साथ एक स्पेशल ग्लोबल लाइसेंसिंग समझौते पर साइन किए हैं। ये सौदा कंपनी की कैंसर दवा ISB 2001 के लिए है।

क्या है ISB 2001?

आईएसबी 2001 एक कैंसररोधी मेडिसिन है, जिसकी मल्टीपल मायलोमा (कैंसर का एक प्रकार) के मरीजों पर टेस्टिंग चल रही है। नए समझौते के तहत, ग्लेनमार्क की सहायक कंपनी आईजीआई और एबवी मिलकर इस दवा पर आगे काम करेंगे। समझौते के तहत अमेरिकी कंपनी एबवी जहां नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन में इस दवा को बनाने और बेचने का काम करेगी, वहीं ग्लेनमार्क के पास एशिया (जापान और चीन को छोड़कर), लैटिन अमेरिका, रूस, मिडिल-ईस्ट, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ कोरिया में इसे बेचने का अधिकार होगा।

1 साल में 51% रिटर्न दे चुका Glenmark Pharma

ग्लेनमार्क फॉर्मा स्टॉक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में शेयर ने करीब 400% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई की तेजी के बाद स्टॉक का कुल मार्केट कैप 59104 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें