गरीबी में बेचा घर, खर्च चलाने की ₹1000 की नौकरी..अब 200 Cr की संपत्ति का मालिक है ये बंदा

Published : Jul 10, 2025, 09:43 PM ISTUpdated : Jul 10, 2025, 09:44 PM IST
investors success story

सार

मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले एक शख्स ने कर्ज में डूबे परिवार को संभाला और आज 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक हैं। जानिए शेयर बाजार के 'स्मॉल-कैप जार' कहलाने वाले इस शख्स की प्रेरणादायक कहानी।

Investor Success Story: 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है...' ये कहावत केरल के रहने वाले इन्वेस्टर पोरिंजू वेलियाथ पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 6 जून 1962 को एक मिडिल-क्लास फैमिली में पैदा हुए पोरिंजू फिलहाल एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी में बेहद बुरा दौर भी देखा है, लेकिन अपनी समझ-बूझ और किस्मत के बलबूते आज वो 200 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं। जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में।

शेयर बाजार में 'स्मॉल-कैप जार' कहलाते हैं पोरिंजू

पोरिंजू वेलियाथ को शेयर बाजार के सबसे योग्य निवेशकों में से एक माना जाता है। कई लोग उन्हें Small Cap Czar भी कहते हैं, क्योंकि शेयर और स्टॉक के बारे में उनके ज्यादातर सजेशन फास्ट और सटीक होते हैं। हालांकि, पोरिंजू सिर्फ स्मॉल-कैप कंपनियों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वे रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के लिए भी सटीक सलाह देते रहे हैं।

कर्ज चुकाने के लिए बेचना पड़ा घर

पोरिंजू वेलियाथ अब इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं। बचपन में उनका परिवार बेहद तंगहाली से गुजरा यहां तक कि उन्हें पास भारी कर्ज हो गया था। इस कर्ज को चुकाने के लिए उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने मन ही मन ये ठान लिया कि एक दिन वे नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करके पैसे कमाएंगे।

12 महीने में 55 गुना रिटर्न! इस मल्टीबैगर ने सालभर में भरी तिजोरियां

₹80 लाख गंवाकर इस शख्स ने कैसे खड़ी की 3860 करोड़ की कंपनी?

पढ़ाई के साथ करते रहे नौकरी

पोरिंजू ने अपने परिवार की मदद के लिए पढ़ाई के साथ-साथ काम करने का फैसला किया। उनकी पहली नौकरी एक अकाउंटेंट की थी, जिसमें 1000 रुपए महीना सैलरी मिलती थी। इस नौकरी के बाद, उन्होंने ETE या एर्नाकुलम टेलीफोन एक्सचेंज में भी काम किया और साथ ही कानून की डिग्री पूरी की। इसके बाद उन्होंने ज्यादा पैसे कमाने के लिए मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया।

फाइनेंशियल चीजों की समझ हासिल कर शेयर बाजार में कूदे

मुंबई में पोरिंजू ने कोटक सिक्योरिटीज़ में फ्लोर ट्रेडर के रूप में काम करना शुरू किया। यहां काम करते हुए उन्होंने फाइनेंशियल चीजों की समझ हासिल की और इसे सीखकर ​शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने लगे। 4 साल तक कोटक में काम करने के बाद वे 1994 में पराग पारिख सिक्योरिटीज में फंड मैनेजर और रिसर्च एनालिस्ट के रूप में नियुक्त हुए। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने शेयर बाजार में अपना निवेश जारी रखा।

2002 में खोली अपनी खुद की कंपनी

वेलियाथ 1999 में अपने होमटाउन कोच्चि लौट आए और शेयर बाजार में निवेश करके अपनी संपत्ति कई गुना बढ़ाई। उन्होंने जियोजित फाइनेंशियल सर्विस, श्रेयस शिपिंग जैसे स्टॉक में निवेश कर जमकर पैसा कमाया। इसके बाद 2002 में उन्होंने इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। ये कंपनी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस देती है। इसके अलावा उन्होंने आर्य वैद्य फार्मेसी नाम से एक और कंपनी शुरू की, जो हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ मिलकर 'लीवर आयुष' ब्रांड के प्रोडक्ट्स बनाती है।

वॉरेन बफेट के इन्वेस्टमेंट मॉडल को फॉलो करते हैं पोरिंजू

पोरिंजू वेलियाथ मिड-कैप कंपनियों में निवेश करने से नहीं हिचकिचाते। वे खुद को किसी खास मार्केट कैप वाले शेयर में निवेश करने तक सीमित नहीं रखते। आमतौर पर, वे ऐसे शेयर चुनते हैं, जिन्हें बाजार कम आंकता है। अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के लिए वे वॉरेन बफेट के निवेश मॉडल का इस्तेमाल करते हैं। इसकी झलक उनके पोर्टफोलियो में भी साफ दिखती है। क्योंकि उन्होंने टॉप कंपनियों में नहीं, बल्कि उन कंपनियों में निवेश किया है जो उन्हें शानदार रिटर्न दे सकती हैं।

पोरिंजू वेलियाथ का पोर्टफोलियो

पोरिंजू वेलियाथ आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास आलीशान फॉर्महाउस, लग्जरी कारें और एक शानदार जीवन है। पिछले साल उनकी संपत्ति 120 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, जो उन्होंने सिर्फ 8 सालों में बनाई है। शेयर बाजार से उन्हें जबरदस्त रिटर्न मिला है। Trendlyne के अनुसार, दिसंबर 2015 में उनका पोर्टफोलियो सिर्फ 5.87 करोड़ रुपए था, जो सितंबर 2021 में 213 करोड़ का हो गया और आज इसमें और भी ज्यादा इजाफा हो चुका है।

पोरिंजू के पोर्टफोलियो में कई स्टॉक 

Trendlyne.com के मुताबिक, जून 2025 तक पोरिंजू वेलियाथ का कुल पोर्टफोलियो 210 करोड़ से भी ज्यादा है। उनके पोर्टफोलियो में M M Rubber Company, Ansal Properties, Centum Electronics, Kovilpatti Lakshmi Roller, Orient Bell, Shalimar Paints, Sundaram Brake Lining, Apollo Sindoori Hotels और Arrow Greentech जैसे शेयर हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर