
बिजनेस डेस्क. जनरल मोटर्स कंपनी चीन में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। वहीं, चीन के लोकल पार्टनर SAIC के साथ बैठक कर वहां अपने स्ट्रकचर में बड़ा बदलाव का प्लान बना सकती है। कंपनी के कुछ लोगों का कहना है कि जनरल मोटर्स चीनी मार्केट से जुड़े विभागों के कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रहा है। इसमें रिसर्च और डेवलपमेंट डिपार्टमेंट शामिल है।
कंपनी ने स्ट्रैटेजी ने किया बदलाव
कंपनी 2017 में चीन की टॉप कंपनी हुआ करती थी। लेकिन इसके बाद से GM मोटर्स की सेल्स में गिरावट देखी गई है। इसके बाद कंपनी ने अपने नई स्ट्रैटेजी में बदलाव किया और साल 2018 में कंपनी अरबों डॉलर कमाएं है। अब कंपनी पीछे हट रहा है क्योंकि कई विदेशी ब्रांड दुनिया के सबसे बड़े कार बाजार में लोकल कंपिटीटर की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में कमी आ रही है।
चीनी लोकल कंपनी SAIC साथ साझेदारी खत्म
सरकारी कंपनी SAIC के साथ 30 साल तक साझेदारी पर कॉन्ट्रैक्ट किया था। अब वह कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 में खत्म होने वाला है। ऐसे में जनरल मोटर्स अपने बिजनेस को फायदे में वापस लाना चाहती है। आपको बता दें कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में चीनी कारोबार पर 104 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। पहली छमाही में 210 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है।
चीन में जनरल मोटर्स की परफॉर्मेंस
जनरल मोटर्स एक मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव ब्रांड में से एक है, जो 1997 में चीन में दाखिल हुई थी। साल 2017 में इसकी बिक्री 4 मिलियन पर पहुच गई है। लेकिन बीते साल इसकी सेल में 50% की गिरावट आई है। इसकी सेल अब 2.1 मिलियन रह गई है।
यह भी पढ़ें…
सिस्को में फिर छंटनी का साया, 6 हजार कर्मचारियों पर जॉब जाने का खतरा
मंदी आई तो भारत के इन 3 सेक्टर में जाएंगी सबसे ज्यादा नौकरियां, जानें क्यों
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News