
GNG Electronics Share : शेयर मार्केट में आज एक नए खिलाड़ी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एंट्री हो रही है, जो भारत की सबसे बड़ी लैपटॉप रिफर्बिशिंग कंपनी है। 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच ओपन हुए इस IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला और अब 30 जुलाई को इसकी शेयर लिस्टिंग हो रही है। अगर आपने इस IPO में निवेश किया था या अब खरीदने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में जानिए प्राइस ट्रेंड से लेकर कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी और रिस्क फैक्टर तक पूरा अपडेट...
स्थापना- 2006
ब्रांड- इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार
ऑपरेशन- भारत, अमेरिका, यूरोप, UAE और अफ्रीका सहित 38 देशों में
बिजनेस मॉडल- इस्तेमाल किए गए लैपटॉप और डिवाइसेज़ को प्रोफेशनली रिफर्बिश करना, फिर उन्हें वारंटी के साथ री-सेल करना।
कंपनी B2C और B2B दोनों सेगमेंट में एक्टिव है, आम यूज़र्स से लेकर बड़े बिजनेस क्लाइंट तक को सर्विस देती है।
ओपन डेट्स- 23 से 25 जुलाई 2025
अलॉटमेंट डेट- 28 जुलाई 2025
लिस्टिंग डेट- 30 जुलाई 2025
लिस्टिंग एक्सचेंज- NSE & BSE
मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors)
IIFL कैपिटल सर्विसेज
JM फाइनेंशियल
1. कस्टमर डिपेंडेंसी
कंपनी के टॉप 10 कस्टमर से आती है 47% तक की टोटल इनकम।
किसी बड़े क्लाइंट का हटना कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है।
2. सप्लायर कंसट्रेशन (Supplier Concentration)
टॉप 10 सप्लायर्स से होता है, 57% तक का इन्वेंट्री खर्च।
सप्लाई में रुकावट या कॉस्ट में बढ़ोतरी से ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है।
कुछ कर्जों की आंशिक या पूरी रीपेमेंट
जनरल कॉर्पोरेट कार्यों के लिए फंडिंग
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें शेयर बाजार या किसी खास कंपनी में निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।