GNG Electronics Share Price: जानिए प्राइस अपडेट, बिजनेस स्ट्रैटेजी, रिस्क और ग्रोथ प्लान

Published : Jul 30, 2025, 10:11 AM IST
Share Market

सार

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर की बुधवार को लिस्टिंग हुई है। भारत की सबसे बड़ी लैपटॉप रिफर्बिशिंग कंपनी अब ग्लोबल लेवल पर 38 देशों में अपने ऑपरेशन फैला चुकी है। IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। 

GNG Electronics Share : शेयर मार्केट में आज एक नए खिलाड़ी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एंट्री हो रही है, जो भारत की सबसे बड़ी लैपटॉप रिफर्बिशिंग कंपनी है। 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच ओपन हुए इस IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला और अब 30 जुलाई को इसकी शेयर लिस्टिंग हो रही है। अगर आपने इस IPO में निवेश किया था या अब खरीदने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में जानिए प्राइस ट्रेंड से लेकर कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी और रिस्क फैक्टर तक पूरा अपडेट...

GNG Electronics Ltd: कंपनी क्या करती है

स्थापना- 2006

ब्रांड- इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार

ऑपरेशन- भारत, अमेरिका, यूरोप, UAE और अफ्रीका सहित 38 देशों में

बिजनेस मॉडल- इस्तेमाल किए गए लैपटॉप और डिवाइसेज़ को प्रोफेशनली रिफर्बिश करना, फिर उन्हें वारंटी के साथ री-सेल करना।

कंपनी B2C और B2B दोनों सेगमेंट में एक्टिव है, आम यूज़र्स से लेकर बड़े बिजनेस क्लाइंट तक को सर्विस देती है।

GNG Electronics IPO: लिस्टिंग डिटेल्स

ओपन डेट्स- 23 से 25 जुलाई 2025

अलॉटमेंट डेट- 28 जुलाई 2025

लिस्टिंग डेट- 30 जुलाई 2025

लिस्टिंग एक्सचेंज- NSE & BSE

GNG Electronics IPO: रनिंग मैनेजर्स

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors)

IIFL कैपिटल सर्विसेज

JM फाइनेंशियल

GNG Electronics Ltd की मजबूती क्या है?

  • ग्लोबल मौजूदगी और मार्केट लीडरशिप
  • भारत की सबसे बड़ी रिफर्बिश लैपटॉप कंपनी
  • दुनियाभर में 38 देशों में एक्सपोर्ट
  • इंडिया, UAE और USA में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स

GNG Electronics में छिपे रिस्क फैक्टर्स

1. कस्टमर डिपेंडेंसी

कंपनी के टॉप 10 कस्टमर से आती है 47% तक की टोटल इनकम।

किसी बड़े क्लाइंट का हटना कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है।

2. सप्लायर कंसट्रेशन (Supplier Concentration)

टॉप 10 सप्लायर्स से होता है, 57% तक का इन्वेंट्री खर्च।

सप्लाई में रुकावट या कॉस्ट में बढ़ोतरी से ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है।

GNG Electronics Ltd ग्रोथ स्ट्रैटजी

  • इंटरनेशनल और इंडियन मार्केट में प्रेजेंस बढ़ाना
  • प्रोक्योरमेंट चैन को और मज़बूत बनाना
  • OEM (Original Equipment Manufacturers) के साथ पार्टनरशिप बढ़ाना
  • ESG (Environmental, Social, Governance) स्टैंडर्ड्स पर फोकस करना

GNG Electronics IPO से जुटाई रकम कहां खर्च होगी?

कुछ कर्जों की आंशिक या पूरी रीपेमेंट

जनरल कॉर्पोरेट कार्यों के लिए फंडिंग

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें शेयर बाजार या किसी खास कंपनी में निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन