Go First Crisis: DGCA की फटकार के बाद एयरलाइंस लौटाएगी यात्रियों का पैसा, 9 मई तक सभी उड़ानें हुईं कैंसिल

Go First Airlines इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है। कंपनी के पास ऑइल कंपनियों का पैसा चुकाने तक के लिए नगदी नहीं बची है, जिसके चलते उसने 9 मई तक अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं। इसी बीच DGCA ने यात्रियों का पैसा रिफंड करने के लिए कहा है।

Go First Financial Crisis: वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है। कंपनी के पास ऑइल कंपनियों का पैसा चुकाने तक के लिए नगदी नहीं बची है, जिसके चलते उसने 9 मई तक अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने 15 मई तक की फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर भी रोक लगा दी है। गो फर्स्ट की फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री परेशान हो रहे हैं।

DGCA ने कंपनी को लगाई फटकार, कहा- रिफंड करें पैसा

Latest Videos

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने Go First एयरलाइन को फटकार लगाते हुए साफ कहा है कि यात्रियों का पैसा उन्हें फौरन लौटाया जाए। DGCA ने उड़ाने रद्द होने पर निर्देश जारी करते हुए यात्रियों का किराया रिफंड करने के लिए कहा है।

सीधे अकाउंट में पहुंचेगा रिफंड

दूसरी ओर, गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से भी कहा गया है कि वो किराए का पैसा रिफंड करेगी। जिन लोगों ने क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक किया है, उनके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में रिफंड शो होगा। वहीं, जिन लोगों ने UPI और नेट बैंकिंग के जरिए टिकट खरीदा था, उनके अकाउंट में सीधे रिफंड का पैसा पहुंच जाएगा।

जानें क्यों संकट में फंसी Go First Airlines

बता दें कि Go First Airlines के विमानों में अमेरिकन कंपनी 'प्रैट एंड व्हिटनी' के इंजन इस्तेमाल होते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसके इंजनों में आई तकनीकी खराबी के चलते ज्यादातर उड़ानों को रद्द करना पड़ा। चूंकि, Go First Airlines गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड में अपनी फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। यानी एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है, उसके मुताबिक ही फ्यूल का पेमेंट करना होता है। ऐसे में लंबे समय से उड़ानें रद्द रहने पर एयरलाइन के पास कैश की भारी कमी आ गई।

वाडिया ग्रुप की बजट एयरलाइन है Go First

Go First वाडिया ग्रुप की बजट एयरलाइंस है, जिसकी ओपनिंग 29 अप्रैल, 2004 को हुई थी। गो फर्स्ट की वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन हर दिन 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 200 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती थी। इसके ज्यादातर विमान A320 NEO हैं। बता दें कि शुरुआत में एयरलाइन का नाम Go Air था। हालांकि, 2021 में कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम Go First कर दिया।

ये भी देखें : 

जानें क्यों बर्बादी की कगार पर पहुंची Go First एयरलाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts