पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। हर शेयर पर ₹35 का डिविडेंड मिलेगा। जानें डिविडेंट पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है। 

Godfrey Phillips India Dividend: कंपनियां इस वक्त वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को डिविडेंड भी बांट रही हैं। इसी सिलसिले में सिगरेट औ तंबाकू से बने प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसकी घोषणा 19 नवंबर को हुई बोर्ड बैठक के बाद किया था।

जानें हर एक शेयर पर कितना डिविडेंड?

Godfrey Phillips ने अपने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 35 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। मतलब आज की डेट में अगर किसी शख्स के पास कंपनी के 1000 शेयर पड़े हैं, तो उसे सीधे 35000 रुपए का प्रॉफिट होगा।

Latest Videos

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी द्वारा घोषित अंतरिम डिविडेंड सिर्फ उन्हीं शेयरहोल्डर्स को मिलेगा जिनके पास 29 नवंबर तक शेयर मौजूद होंगे। यानी डिविडेंड को लेकर शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए कंपनी ने इसकी रिकार्ड डेट शुक्रवार 29 नवंबर फिक्स की है। जिन शेयरधारकों के नाम इस तारीख तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें ही डिविडेंड पाने का अधिकार होगा।

19 नवंबर से अगले एक महीने में दिया जाएगा डिविडेंड

कंपनी का कहना है कि डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर से लेकर अगले एक महीने यानी 30 दिन की अवधि में कर दिया जाएगा। बता दें कि Godfrey Phillips कंपनी भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में शामिल है। इसके सिगरेट ब्रांड्स की बात करें तो उनमें कैवेंडर्स, रेड एंड व्हाइट, फोर स्क्वायर, क्लब वन, ऑरिजिनल इंटरनेशनल का नाम है।

Godfrey Phillips के शेयर ने दिया 1 साल में 170% रिटर्न

Godfrey Phillips के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 170% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 22 नवंबर को मार्केट क्लोज होने पर इसका शेयर 3.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,626.20 रुपए पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में एक वक्त शेयर की कीमत 5953 रुपए तक पहुंच गई थी। वहीं, नीचे की तरफ ये 5601 रुपए तक आ गया था।

29,200 करोड़ से ज्यादा है कंपनी का मार्केट कैप

Godfrey Phillips के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो शेयर 8480 रुपए तक जा चुका है। वहीं 52 वीक लोएस्ट लेवल 2010 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 29,252 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 5,274 करोड़ रुपए था, जबकि नेट प्रॉफिट 880.84 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी भारत में ग्लोबल सिगरेट ब्रांड मार्लबोरो की मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का काम भी करती है।

ये भी देखें : 

लिस्टिंग पर दुखाया दिल, अगले ही पल किया मालामाल..शेयर नहीं सोना निकला ये Stock

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां