टेक सेक्टर के एक शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स ने इस पर दांव लगाने की सलाह दी है। कंपनी के फंडामेंटल्स बेहद मजबूत है। कंपनी पिछले कई सालों से दमदार प्रदर्शन कर रही है।
बिजनेस डेस्क : इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में बूम देखने को मिला। इस दौरान टेक सेक्टर का एक स्टॉक भागता नजर आया। इसकी दौड़ देख ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं। उनका कहना है कि पहले से ही ये शेयर काफी दमदार है, अब इसमें और भी तेजी आने वाली है। इस शेयर का नाम एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies Ltd Share) है। कंपनी अपने निवेशकों को खूब डिविडेंड बांटती है। हाल ही में एक बार फिर इसका तोहफा दिया है। अगर आपके पोर्टफोलियो में भी HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर है तो खुश हो जाइए, क्योंकि ब्रोकरेज को उम्मीद है कि शेयर जल्द ही उड़ान भर सकता है।
एचसीएल टेक के शेयर ने 22 नवंबर को 1902 रुपए के लेवल पर पहुंचकर अपना 52-वीक का हाई बनाया है। हालांकि, बाद में शेयर 3.31% की उछाल के साथ 1,897.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस आईटी स्टॉक में शुक्रवार को 27.66 लाख से ज्यादा इक्विटी का लेन-देन देखने को मिला।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने HCL टेक के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर के लिए 'इक्वल-वेट' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,970 रुपए दिया है। मतलब मौजूदा भाव से शेयर में करीब 3.8% की तेजी आ सकती है। ऐसे में निवेशकों के पास रिटर्न पाने का अच्छा मौका है।
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत होती जा रही है। कंपनी का फोकस प्रॉफिट पर तो है ही, साथ ही नए प्रोडक्ट्स के लिए काफी बेहतर रेट तय करने पर भी है। अमेरिका में कंपनी के करीब 80% कर्मचारी वीजा पर डिपेंड नहीं है, जिससे ट्रंप के आने के बाद अगर वीजा नियमों में कोई बदलाव होता है, तो उसका फर्क नहीं पड़ेगा। इससे कंपनी का रिस्क कम होता है।
पिछले एक हफ्ते में HCL टेक के शेयरों ने 3.85% का रिटर्न दिया है। एक महीने में 2.78%, छह महीने में 40% का जोरदार रिटर्न निवेशकों को मिला। इस साल 2024 की बात करें तो अब तक इस शेयर से निवेशकों को 27% का मुनाफा हुआ है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 42.75% का फायदा कराया है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले दो साल में 85.15%, तीन साल में 48.37%, पांच साल में 241.47 % और 10 साल में 330.74 % का तगड़ा रिटर्न दिया है। मतलब इतने समय में निवेशकों का पैसा तीन गुना से भी ज्यादा हो गया है।
एचसीएल टेक लिमिटेड ने इस साल जनवरी, जुलाई और अक्टूबर में 12 रुपए का डिविडेंड दिया। मई में भी निवेशकों को 18 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था। पिछले साल 2023 में कंपनी ने जनवरी और जुलाई में 10 रुपए, अप्रैल में 18 रुपए और अक्टूबर में 12 रुपए का डिविडेंड मिला था। साल 2015 और 2019 में 1:1 का बोनस शेयर भी कंपनी दे चुकी है।
इसे भी पढ़ें
₹2 वाला शेयर बना असली मल्टीबैगर, 12 महीने में कमाकर दिए 1 Cr
1400 पहुंचा 7 रुपए वाला शेयर, चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 2 Crore