गोल्ड लोन के बहाने भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहीं कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, RBI ने बनाया सॉलिड प्लान

इन दिनों गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं। इन पर आरोप है कि ये गोल्ड लोन देने में बैंकों और NBFC के नियमों का लगातार उल्लंघन किया हैं। ऐसे में RBI ने इन्हें चेतावनी दी है।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को नसीहत दी हैं। RBI का कहना है कि ये बैंक और फिनटेक स्टार्टअप कंपनियां लोन देते समय नियमों को नजरअंदाज कर रही है। केंद्रीय बैंक ने लोन लेने वाले लोगों को सोने के कीमत तय करते समय सावधान रहने की हिदायत दी है। देश में ऐसे फिनटेक स्टार्टअप हैं, जो बैंकों और NBFC के लिए गोल्ड लोन बांटते हैं। RBI ने इससे पहले IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन के बिजनेस पर रोक लगाई थी। इसके बाद ये चेतावनी जारी की गई।

दूसरी कंपनियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

Latest Videos

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन नाम की कंपनी पर कार्रवाई की थी। इस मामले में अब जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर आरबीआई की कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, फिनटेक के जरिए गोल्ड लोन को बंद नहीं किया है।

इस तरह कर धांधली कर रही कंपनियां

कई कंपनियां कर रही नियमों की अनदेखी

गोल्ड लोन देने में बैंकों और NBFC के नियमों का लगातार उल्लंघन किया हैं। कई कंपनियां सोने की कीमत को बेहद कम बताकर कस्टमर को कम लोन दिया जा रहा है। इस घोटाले में कई बड़ी कंपनियों के शामिल होने की आशंका हैं। कई मामलों में 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक नकद लोन दिया गया है। जबकि नियम ये है कि 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश लोन देने का प्रावधान नहीं है।

यह भी पढ़ें…

मसाला बनाने वाली कंपनियों की होगी जांच, क्वालिटी-सेफ्टी पैरामीटर्स पर एनालिसिस

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा