गोल्ड लोन के बहाने भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहीं कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, RBI ने बनाया सॉलिड प्लान

इन दिनों गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं। इन पर आरोप है कि ये गोल्ड लोन देने में बैंकों और NBFC के नियमों का लगातार उल्लंघन किया हैं। ऐसे में RBI ने इन्हें चेतावनी दी है।

Nitesh Uchbagle | Published : May 3, 2024 11:28 AM IST / Updated: May 03 2024, 05:02 PM IST

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को नसीहत दी हैं। RBI का कहना है कि ये बैंक और फिनटेक स्टार्टअप कंपनियां लोन देते समय नियमों को नजरअंदाज कर रही है। केंद्रीय बैंक ने लोन लेने वाले लोगों को सोने के कीमत तय करते समय सावधान रहने की हिदायत दी है। देश में ऐसे फिनटेक स्टार्टअप हैं, जो बैंकों और NBFC के लिए गोल्ड लोन बांटते हैं। RBI ने इससे पहले IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन के बिजनेस पर रोक लगाई थी। इसके बाद ये चेतावनी जारी की गई।

दूसरी कंपनियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

Latest Videos

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन नाम की कंपनी पर कार्रवाई की थी। इस मामले में अब जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर आरबीआई की कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, फिनटेक के जरिए गोल्ड लोन को बंद नहीं किया है।

इस तरह कर धांधली कर रही कंपनियां

कई कंपनियां कर रही नियमों की अनदेखी

गोल्ड लोन देने में बैंकों और NBFC के नियमों का लगातार उल्लंघन किया हैं। कई कंपनियां सोने की कीमत को बेहद कम बताकर कस्टमर को कम लोन दिया जा रहा है। इस घोटाले में कई बड़ी कंपनियों के शामिल होने की आशंका हैं। कई मामलों में 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक नकद लोन दिया गया है। जबकि नियम ये है कि 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश लोन देने का प्रावधान नहीं है।

यह भी पढ़ें…

मसाला बनाने वाली कंपनियों की होगी जांच, क्वालिटी-सेफ्टी पैरामीटर्स पर एनालिसिस

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...