मसाला बनाने वाली कंपनियों की होगी जांच, क्वालिटी-सेफ्टी पैरामीटर्स पर एनालिसिस

FSSAI ने सभी मसाला तैयार करने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की की जांच के आदेश दिए हैं। इनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का इंस्पेक्शन, सैंपलिंग और टेस्टिंग का आदेश जारी हुआ है। हर किस्म के मसालों की क्वालिटी और सेफ्टी पैरामीटर का विश्लेषण किया जाएगा।

बिजनेस डेस्क. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) अब  MDH और एवरेस्ट सहित सभी मसाला तैयार करने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की की जांच के आदेश दिए हैं। बीते दिनों दो बड़ी कंपनियों के मसालों में पेस्टिसाइड पाए जाने के शक में तीन देशों में बिक्री पर रोक लगा दी हैं। ऐसे में भारत की फूड सेफ्टी रेगुलेटर देश भर के मसालों को टेस्टिंग के आदेश जारी किए है।

FSSAI करेगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का इन्स्पेक्शन

Latest Videos

FSSAI ने अब अधिकारियों ने कहा कि मसाला सेक्टर में जांच का दायरा बढ़ाया गया है। अब मसाला तैयार करने वाली कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का इंस्पेक्शन, सैंपलिंग और टेस्टिंग का आदेश जारी हुआ है। इस जांच में हर किस्म के मसालों की क्वालिटी और सेफ्टी पैरामीटर का विश्लेषण किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड के मिलावट की भी जांच की जाएगी। टेस्टिंग के बाद कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

तीन देशों में मसालों की बिक्री पर रोक

सिंगापुर और हांगकांग ने हाल ही में MDH और एवरेस्ट  के मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी हैं। इसके बाद मालदीव ने भी इन उत्पादों पर कार्रवाई की हैं। इन प्रोडक्ट्स पर आरोप है कि इसमें पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड को मसालों में जरूरत से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

इन मसालों पर लगा बैन

MDH के तीन और एवरेस्ट के एक मसाला ब्रांड की बिक्री पर तीन देशों में बैन लगाया जा चुका हैं। इनमें MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर और एवरेस्ट के फिश करी मसाला पर बैन लगाया गया है।

MDH ने आरोपों को खारिज किया

विश्व प्रसिद्ध मसाला ब्रांड MDH ने अपने उत्पाद में पेस्टिसाइड होने का आरोपों को खारिज किया है। कंपनी का कहना है कि ये दावे झूठे और निराधार हैं और इसका कोई ठोस सबूत नहीं है। हमारे प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड होने के आरोप गलत है। वहीं, सिंगापुर और हांगकांग के रेगुलेटरी अफसरों ने कंपनी को ना कोई फोन और मैसेज नहीं किया। ऐसे में कंपनी के आरोप बेबुनियाद और अप्रमाणित है। 

यह भी पढ़ें…

हान्गकॉन्ग और सिंगापुर के बाद अब इस देश में बिक्री पर रोक, जानें MDH ने सफाई में क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde