
Gold Rate vs Jewellery Stocks: फेस्टिव सीजन में जहां हर कोई सोना खरीदने में जुटा है, वहीं गोल्ड रेट में अचानक 5% की गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े त्यौहारों के दौरान सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से लुढ़क गईं। अब सवाल उठ रहा है, क्या इस गिरावट का असर ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ेगा? पिछले एक साल में सोने ने जहां 50% तक की शानदार रैली दिखाई, वहीं ज्वेलरी सेक्टर के स्टॉक्स उसी तेजी को पकड़ नहीं पाए। कई कंपनियों के शेयर 30%-50% तक टूटे हैं। ऐसे में जानिए कौन से ज्वैलरी स्टॉक्स अच्छे रिटर्न दे सकते हैं और ब्रोकरेज हाउस क्या कह रहे हैं?
सेंको गोल्ड के शेयर ने पिछले एक साल में सेक्टर के मुकाबले सबसे बड़ी गिरावट देखी है। हालांकि कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि डिमांड साइड पर कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कंपनी के MD और CEO सुवंकर सेन ने बताया कि ग्राहकों में डायमंड और प्लेटिनम ज्वेलरी की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं 9K और 14K गोल्ड ज्वेलरी भी युवाओं और पहली बार खरीदने वालों को खूब पसंद आ रही है। सेंको गोल्ड की 'ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज स्कीम' और 'सेविंग्स-बेस्ड इनिशिएटिव्स' ने नए ग्राहकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी अब डिजाइन और किफायती वैरायटी पर ज्यादा फोकस कर रही है, जिससे युवा वर्ग की भागीदारी बढ़ रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 385 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है, जो अभी 327.50 रुपए पर है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी ने अपने इन्वेंट्री में फेस्टिव और ब्राइडल कलेक्शन का अच्छा बैलेंस बनाया है, और लाइटवेट ज्वेलरी के साथ 9K ज्वेलरी को भी शामिल किया है ताकि उपभोक्ताओं की बदलती पसंद को पूरा किया जा सके।
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्गनाइज्ड ज्वेलर है और इसकी रीजनल एक्सपर्टीज इसे बाकी से अलग बनाती है। ब्रोकरेज फर्म्स मोतीलाल ओसवाल और नुवामा जैसे प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आने वाले 12 महीनों में यह स्टॉक 825 रुपए तक पहुंच सकता है, जबकि नुवामा ने 860 रुपए का टारगेट दिया है। अभी यह शेयर 682.60 रुपए पर है, मतलब यहां से करीब 31% तक की बढ़त संभव है। कंपनी अपने नेटवर्क को महाराष्ट्र से लेकर उत्तर भारत तक तेजी से विस्तार दे रही है। इसके अलावा, कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हाई-मार्जिन स्टडेड ज्वेलरी को शामिल कर रही है, जिससे रेवेन्यू शेयर बेहतर हो रहा है। यह कंपनी की ग्रोथ को लंबे समय में मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है।
स्काई गोल्ड एंड डायमंड लिमिटेड का शेयर कुछ चुनिंदा ज्वेलरी स्टॉक्स में से एक है, जिसने पिछले एक साल में पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं। इस दौरान स्टॉक 8% बढ़ा है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने हाल ही में इस स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग देते हुए 450 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है, जो अभी 361 रुपए पर है। नुवामा के अनुसार, स्काई गोल्ड एक प्रमुख B2B डिजाइनर और गोल्ड ज्वेलरी निर्माता है, जिसके क्लाइंट्स में देश के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर्स शामिल हैं। कंपनी ने पिछले दो साल में नई कैटेगरीज में एक्सपेंशन और अधिग्रहण के जरिए अपने बिजनेस को मजबूत किया है। इसके अलावा, इसका 'एडवांस गोल्ड मॉडल' और एक्सपोर्ट बिज़नेस का विस्तार आने वाले समय में कंपनी की एफिशिएंसी और प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी या सुझाव निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- क्या जल्द ही ₹2 लाख पार जाएगी चांदी? जानें क्या कहते हैं ट्रेंड्स
इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Today: दिवाली पर 9000 रुपए टूटी चांदी, जानें कितना सस्ता हुआ सोना
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News