वर्तमान परिस्थितियों को देखें तो 24 कैरेट सोना किसी भी पल 60 हजार रु प्रति तोले के स्तर को पार कर सकता है। Gold price today
बिजनेस डेस्क. एक ओर बजट में सोने व चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के गिरने से सोना रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। बुधवार को 24 कैरेट सोना लगभग 1 हजार रु की बढ़त के साथ 59 हजार रु प्रति तोले के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया। इतना ही नहीं चांदी ने भी 1350 रु प्रति किलो की छलांग लगाई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अलावा इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने का असर भी सोने-चांदी के भाव पर पड़ेगा।
इस प्रकार हैं सोने के दाम (Gold price today)
देश के प्रमुख शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 59 हजार रु के ऊपर आ गई है। वहीं 22 कैरेट के एक तोले की कीमत 56 हजार रु के आसपास है। इसी प्रकार 18 कैरेट सोना 49 हजार रु और 14 कैरट सोना 40 हजार रु तोला पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना इसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ता रहेगा।
60 हजार पार कर सकता है सोना
वर्तमान परिस्थितियों को देखें तो 24 कैरेट सोना किसी भी पल 60 हजार रु प्रति तोले के स्तर को पार कर सकता है। जानकारी के मुताबिक इसके तीन प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। पहला अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर का कमजोर होना, दूसरा सोने के उत्पादन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई कमी और तीसरा दुनिया के विभिन्न देशों द्वारा लगातार कई टन सोना खरीदकर अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाना है। इसके अलावा भारत के आम बजट को भी मिलाजुला असर इसपर देखने मिलेगा।
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...