सोना-चांदी और कितना महंगा होगा? जानिए 6 महीने में कहां तक पहुंचेगी कीमत

Published : Jul 23, 2025, 03:50 PM IST
Gold Silver Price

सार

Gold Silver Price : बुधवार, 23 जुलाई 2025 को सोना 1 लाख के पार पहुंच गया और चांदी भी 1,000 रुपए से ज्यादा महंगी होकर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। ऐसे में जानिए इस बढ़ोतरी की वजह और आने वाले समय में गोल्ड-सिल्वर की कीमतें कितनी बढ़ सकती हैं?

Gold Silver Rate Future : 23 जुलाई 2025 को सोने और चांदी के रेट ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमतें 994 रुपए की बढ़त के साथ 1,00,502 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी 1,007 रुपए उछलकर 1,15,500 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि सोने और चांदी के ये आसमान छूते दाम कहां तक जाएंगे? इस आर्टिकल में जानिए कीमतों में उछाल की वजह और इस साल के अंत तक गोल्ड-सिल्वर की कीमतें कितनी हो सकती हैं?

सोने-चांदी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?

  1. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिका की टैरिफ नीतियों और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते गोल्ड को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।
  2. जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता जैसे- अमेरिका-चीन तनाव, यूरोप में बढ़ता आर्थिक दबाव भी कीमतों की बढ़ने की एक वजह है।
  3. डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट से आयात महंगा।
  4. रियल एस्टेट और स्टॉक्स में अस्थिरता की वजह से लोगों का इंट्रेस्ट फिर से सुरक्षित निवेश यानी सोना-चांदी की ओर बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें- लॉकर में रखा सोना चोरी हो गया तो क्या बैंक देगा पैसा? जानें नियम

इस साल कितना महंगा हुआ है सोना-चांदी?

2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सोने का रेट 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी। अब 6 महीने बाद सोना 1,00,502 रुपए हो गया है यानी 24,340 रुपए महंगा। वहीं, चांदी की कीमत 1,15,500 रुपए किलो यानी 29,483 रुपए की बढ़त। पिछले साल 2024 में पूरे सालभर में सोना सिर्फ 12,810 रुपए महंगा हुआ था। इस हिसाब से 2025 में ये आंकड़ा 6 महीने में ही करीब दोगुना हो गया है।

इसे भी पढ़ें-सोना खरीदते वक्त सुनार आपसे छुपाते हैं ये 5 सीक्रेट्स

सोना-चांदी कितना महंगा होगा?

एक्सपर्ट्स का अनुमान कि आने वाले समय में सोना-चांदी का भाव और बढ़ेगा। इस साल के आखिरी-आखिरी तक गोल्ड 1,04,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। जबकि चांदी 1,30,000 रुपए प्रति किलो का लेवल छू सकती है।

सोने में निवेश से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

  • सिर्फ BIS हॉलमार्क वाला सोना खरीदें। हॉलमार्क से सोने की कैरेट वैल्यू जानना आसान होता है।
  • 6 अंकों का HUID कोड जरूर देखें।
  • नकली या मिलावटी सोना खरीदने से बचें।
  • डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ETF पर भी फोकस करें, क्योंकि इसमें स्टोरेज टेंशन नहीं होती और तत्काल खरीद-बेच सकते हैं। इसमें बाजार रेट पर बेस्ड रियल-टाइम प्राइसिंग होती है।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें