
Post Office: लंबी अवधि में सेफ और गुड रिटर्न चाहने वाले लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीमें बेहतर ऑप्शंस हो सकती है। निवेशकों को कई पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से भी अधिक ब्याज का लाभ मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सीनियर सिटीजन सेविंग जैसी कुछ ऐसी पॉपुलर स्कीमें हैं, जिसमें 8 प्रतिशत या उससे अधिक ब्याज का लाभ मिलता है। कुछ ऐसी ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम भी है। इसमें किसान विकास पत्र स्कीम है, जिसमें निवेशकों को सालाना 8 प्रतिशत कंपाउंड इंट्रेस्ट देना पड़ता है।
पोस्ट की सबसे अधिक ट्रस्टेड स्कीमों में से एक किसान विकास पत्र स्कीम है। इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सिक्योर रहता है। इसके अलावा इसका रिटर्न भी निर्धारित रहता है। 18 साल से अधिक की आयु वाले कोई भी नागरिक इस स्कीम में अकाउंट ओपन करवा सकता है। इतना ही नहीं, 3 लोग एकसाथ भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। 1 हजार रुपए से आप इस स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें मैक्सिमम निवेश करने के लिए किसी प्रकार की सीमा तय नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Demat अकाउंट खुलवाया? अब आगे क्या करें, स्टेप बाय स्टेप गाइड
किसान विकास पत्र स्कीम की एक और बड़ी खासियत है, कि इसमें 10 साल से अधिक उम्र का कोई बच्चा भी निवेश कर सकता है। नियमों के अनुसार, बच्चे की ओर से अभिभावक KVP स्कीम ले सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल निर्धारित है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर 2 साल 6 महीने बाद ही प्रीमैच्योर विथड्रावल कर सकते हैं। इसमें नॉमिनी का विकल्प भी मिलता है। इससे आपके निवेश का लाभ आपकी फैमिली को भी मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में अगर आप 1,00,000 रुपए लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर यह धनराशि 2 लाख रुपए के करीब पहुंच जाएगी। ठीक इसी प्रकार 5,00,000 लाख रुपए लगाने के बाद आपको 10,00,000 लाख रुपए के करीब मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस का यह स्कीम आयकर विभाग एक्ट, 1961 के अंतर्गत आता है। ऐसे में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिल सकती है। आपने 50 हजार रुपए का निवेश किया है, तो उसके लिए आपको अपने पैन कार्ड वेरिफिकेशन करवाना होगा। इस स्कीम को गिरवी रखकर लोन भी लिया जा सकता है।
किसान विकास पत्र स्कीम खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी सरकारी बैंकों की शाखा में विजिट करना होगा। वहां से किसान विकास पत्र स्कीम का फॉर्म लेकर अच्छी तरह से भरना होगा। उसमें अपनी पासपोर्ट साइज फोटो के ऊपर सिग्नेचर या अंगूठा लगाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जीरॉक्स कॉपी के साथ फॉर्म सब्मिट करें। इस स्कीम को खुलवाने के लिए आप HDFC बैंक, ICICI बैंक और IDBI बैंक में भी जा सकते हैं। ये तीनों बैंक KVP अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़ें- GNG Electronics IPO फुल बुक: क्या GMP ही तय करेगा लिस्टिंग का खेल? जानें डिटेल्स