GNG Electronics : जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 460 करोड़ का IPO लॉन्च होते ही सुपरहिट साबित हुआ। 23 जुलाई को ओपनिंग के पहले घंटे में इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में GMP 105 रु तक पहुंच गया है, जिससे शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद है।
GNG Electronics Review : 23 जुलाई को खुलते ही जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ छा गया। सुबह 10 बजे इश्यू खुला और निवेशकों की भारी दिलचस्पी से सिर्फ एक घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। NSE डेटा के मुताबिक, सुबह 11:10 बजे तक यह इश्यू 1.43 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। 460 करोड़ रुपए का यह इश्यू रिटेल और हाई-नेटवर्थ निवेशकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर रहा। सबसे कमाल की बात ये रहा कि ग्रे मार्केट में इसका GMP 105 रुपए तक उछल गया यानी लिस्टिंग के दिन जबरदस्त फायदा मिल सकता है। इससे पहले 22 जुलाई को एंकर इन्वेस्टर्स से आईपीओ ने 138 करोड़ रुपए जुटा लिए थे। आइए जानते हैं डिटेल्स...
GNG Electronics IPO सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
NII (Non-Institutional Investors)- 2.75 गुना सब्सक्रिप्शन मतलब जबरदस्त रिस्पॉन्स।
रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors)- 1.66 गुना यानी आम निवेशकों में भी जोश है।
QIB (Qualified Institutional Buyers)- अभी तक सिर्फ 2% सब्सक्राइब
इसे भी पढ़ें-IndiQube Spaces IPO GMP: ग्रे मार्केट ने दिया बड़ा हिंट, निवेश से पहले जरूर जानें 8 बातें
GNG Electronics GMP
मार्केट में जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 105 रुपए चल रहा है, जो 44.3% का प्रीमियम दिखाता है। यानी अगर आप ऊपरी प्राइस बैंड 237 रुपए पर अलॉट होते हैं, तो लिस्टिंग के समय 342 रुपए तक का भाव देखने को मिल सकता है।
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की जरूर डेट्स
आईपीओ ओपन- 23 जुलाई 2025
क्लोजिंग डेट- 25 जुलाई 205
प्राइस बैंड- 225-237 रुपए प्रति शेयर
मार्केट कैप (एस्टिमेटेड)- 2,700 करोड़ रुपए से ज्यादा
लिस्टिंग डेट- 30 जुलाई (BSE और NSE दोनों पर)
शेयर अलॉटमेंट- 28 जुलाई 2025
इसे भी पढ़ें-हर महीने कितने की SIP 20 साल में बना देगी 40 लाख रुपए का फंड?
GNG Electronics क्या करती है?
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स एक तेजी से बढ़ती कंपनी है, जो लैपटॉप और डेस्कटॉप की रिफर्बिशिंग में एक्सपर्ट है। इसके ऑपरेशन्स भारत के अलावा USA, यूरोप, अफ्रीका और UAE तक फैले हुए हैं।
GNG Electronics IPO कितना खास?
- हाई जीएमपी 105 रुपए प्रीमियम
- तेजी से बढ़ता टेक रिफर्बिशिंग मार्केट
- मजबूत NII और रिटेल रिस्पॉन्स
- ग्लोबल प्रेजेंस के साथ ट्रस्टेड ब्रांड
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
