
Gold Price Today: अगर आप आज, शुक्रवार को सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। चाहे ज्वैलरी बनवाने की या इन्वेस्टमेंट के लिए या किसी खास मौके पर गिफ्ट तो आज का लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसलिए सही दिन और सही समय पर खरीदना बचत करा सकता है। इस आर्टिकल में जानिए यूपी की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में 21 नवंबर का सोने-चांदी के ताजा भाव क्या हैं...
लखनऊ में आज गोल्ड प्राइस (Lucknow Gold Price Today) में हल्की मूवमेंट देखने को मिली है। यहां आज के अपडेटेड भाव देखें तो 18 कैरेट गोल्ड 93,510 रुपए, 22 कैरेट गोल्ड 1,14,250 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड 1,24,630 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
आज लखनऊ में चांदी की कीमत (Lucknow Silver Price Today) स्थिर बनी हुई है। राजधानी में एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,61,000 रुपए है। ज्वेलरी या सिल्वर कॉइन खरीदने से पहले यह रेट जानना फायदेमंद हो सकता है।
पटना में सोने की कीमतें (Patna Gold Price Today) लखनऊ से करीब 100 रुपए के अंतर पर चल रही हैं। आज, 21 नवंबर को 18 कैरेट गोल्ड का रेट 93,410 रुपए, 22 कैरेट गोल्ड 1,14,150 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड 1,24,530 रुपए में है। बिहार में गोल्ड की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
पटना में आज शुक्रवार को चांदी का भाव लखनऊ जितना ही है। यहां चांदी का भाव (Patna Silver Price Today) 1,61,000 रुपए प्रति किलो है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दिए गए सोना-चांदी के रेट अलग-अलग सोर्सेज और मार्केट अपडेट पर आधारित हैं। अलग-अलग शहरों, ज्वेलर्स और टैक्स के कारण कीमतों में हल्का फर्क हो सकता है। किसी भी खरीदारी से पहले अपने नजदीकी ज्वेलर से रेट जरूर कंफर्म करें।
इसे भी पढ़ें- झुमका खरीदना है या सोने का ब्रेसलेट? जान लें आज अपने शहर का गोल्ड रेट
इसे भी पढ़ें- Gold: हफ्तेभर में कहां से कहां पहुंच गया सोना, जानें अपने शहर का भाव
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News